1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाके से दहला बोस्टन

१६ अप्रैल २०१३

दो साल के एक बच्चे के सिर में चोट, 9 साल की लड़की के पैर जख्मी, यहीं 15 साल से कम उम्र के 6 और बच्चों का भी इलाज हो रहा है. यह सभी बोस्टन बम धमाके में घायल हुए हैं. राष्ट्रपति कह रहे हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

https://p.dw.com/p/18GTr
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कई धावक दौड़ की आखिरी सीमा पर पहुंचने वाले थे कि तभी खुशी से शोर मचाते लोगों की भीड़ के पीछे से आग का गोला और धुएं का गुबार निकला. वीडियो में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों के देशों के झंडों की कतारों के पीछे से उठता धुआं दिखा है. सोमवार दोपहर बाद बोस्टन मैराथन के आखिरी छोर पर जब पहला धमाका हुआ तब एक तिहाई धावक दौड़ पूरी कर चुके थे. इसके थोड़ी ही देर बाद दूसरा धमाका हुआ यहां से करीब 90 मीटर की दूरी पर. इन धमाकों में अब तक 3 लोगों को जान गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

USA Anschlag Boston Marathon Explosion Reaktionen Polizei
तस्वीर: Getty Images

मैसाचुसेट्स के एक मछुआरे जो एंडरसन ने बताया, "मैंने ऐसे लोगों को देखा जिनके शायद पैर हमले में उड़ गए थे. उनके पैरों पर बहुत सारा खून था और उन लोगों को व्हील चेयर पर ले जाया जा रहा था." मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेवल पैट्रिक का कहना है कि ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पीटल में 29 घायलों का इलाज हो रहा है. इन लोगों में कुछ के बदन पर कटने के तो कुछ पर छिलने के निशान हैं और कुछ बम में भरे धातु के टुकड़े लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हैं. ट्रॉमा सेंटर के सर्जन के मुताबिक कई लोगों की जान बचाने के लिए उनके शरीर के अंगों को काटना भी पड़ा है. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि कई लोगों की आज दोबारा सर्जरी करने की जरूरत पड़ेगी.

USA Anschlag Boston Marathon Explosion Reaktionen Teilnehmer
तस्वीर: Getty Images

एक तरफ घायलों की जान बचाने के लिए डॉक्टरों और राहत कर्मचारियों की टीम लगी है तो दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियां हमले के जिम्मेमदार संगठन या इंसानों की पहचान करने में जुटी हैं. अमेरिकी जमीन पर 11 सितंबर के बाद यह सबसे बड़ा हमला है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के नेतृत्व में तमाम सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. धमाके के लिए विस्फोटक के रूप में गन पाउडर से भरे दो उपकरणों का इस्तेमाल किया गया जिनमें बॉल बेयरिंग और धातु के छोटे छोटे टुकड़े भर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वादा किया है कि जिम्मेदार लोगों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा और जो लोग इस हमले के पीछे हैं उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. राष्ट्रपति ने घटना के लिए "आतंकवाद" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.

USA Anschlag Boston Marathon Explosion
तस्वीर: picture-alliance/AP

अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन या इंसान ने नहीं ली है. पाकिस्तानी तालिबान ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह अहसान ने एएफपी को बताया, "हम अमेरिका पर हमला करने में यकीन रखते हैं लेकिन इस हमले में हम शामिल नहीं हैं. इस बम धमाके से हमारा कोई लेना देना नहीं, लेकिन हम उन्हें जब भी संभव होगा निशाना बनाते रहेंगे."

बोस्टन मैराथन 1897 से ही हर साल होता आ रहा है. इसमें शामिल होने हर साल 20 हजार से ज्यादा धावक आते हैं जिनकी दौड़ देखने के लिए पांच लाख से ज्यादा दर्शकों का जमावड़ा लगता है. बोस्टन के धमाकों ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. अगले रविवार को लंदन मैराथन होना है और आयोजकों का कहना है कि यह तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा.

एनआर/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी