1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द्रमुक नेता करुणानिधि का निधन

७ अगस्त २०१८

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता एम. करुणानिधि का निधन हो गया. प्रांत के पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि 94 वर्ष के थे.

https://p.dw.com/p/32kmD
Indischer Präsident Muthuvel Karunanidhi ist tot
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR

करुणानिधि का मंगलवार की शाम चेन्नै के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल की ओर से उनके निधन की घोषणा की गई. अस्पताल ने अपने बयान में कहा, "बहुत ही दुख के साथ, हम हमारे प्यारे कलैनार एम. करुणानिधि की शाम छह बजकर बीस मिनट पर निधन की घोषणा करते हैं." बयान के अनुसार, "डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका." करुणानिधि को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी.

कावेरी अस्पताल के सामने करुणानिधि के चाहने वाले हजारों लोग जुटे हैं. विलाप कर रहे शोकाकुल लोगों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म और राजनीति जगत में शोक की लहर है.

Indischer Präsident Muthuvel Karunanidhi ist tot
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Sankar

द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि का पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जा रहा है. इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा. यह जानकारी द्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को दी. उन्होंने कहा, "योजना यही है कि हम अपने प्रिय नेता का पार्थिव शरीर उनके गोपालापुरम स्थित आवास ले जाएंगे. फिर वहां से इसे लोगों के दर्शनार्थ राजाजी हाल में रखा जाएगा." योजना के मुताबिक, करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा.

एम. करुणानिधि के चरित्र को सार्वजनिक जीवन के अगुआ के रूप में वर्णित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज निर्धन हो गया.  कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया. आज हमारा देश निर्धन हो गया है. उनके परिवार और लाखों शुभचिंतक के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं." राष्ट्रपति पिछले दिनों करुणानिधि से मिलने अस्पताल गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक प्रकट किया है. ट्वीट की एक श्रृंखला में मोदी ने कहा, "कलैनार करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे." मोदी ने कहा, "हमने एक बड़े जमीनी नेता, सफल विचारक, प्रसिद्ध लेखक और एक निष्ठावान नेता को खो दिया, जिसने अपनी जिंदगी गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी." उन्होंने कहा, "कलैनार करुणानिधि क्षेत्रीय अकांक्षाओं के साथ साथ राष्ट्रीय प्रगति के लिए खड़े रहे थे."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने आज अपना एक महान सपूत खो दिया. ममता ने ट्वीट कर कहा, "आज भारत ने अपना महान सपूत और तमिलनाडु ने पिता समान हस्ती को खो दिया. अलविदा कलैनार. मेरी गहरी संवेदनाएं तमिलनाडु के लोगों, द्रमुक और परिजनों के साथ हैं. देश आपके साथ शोक में है."

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया.

(आईएएनएस)