1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी आईसीसी

३० अगस्त २०१०

मैच फिक्सिंग मामले में अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ ईसीसी बेहद कड़ी कार्रवाई करेगी. आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि फिक्सिंग के कसूरवारों पर सख्ती से कार्रवाई होगी.

https://p.dw.com/p/OzPj
तस्वीर: UNI

शरद पवार ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि आईसीसी इस मामले में लंदन पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, अगर कोई सच्चाई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

एक ब्रिटिश अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद खुलासा किया है कि पाकिस्तानी के गेंदबाज मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ ने पैसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नो बॉल फेंके. इस अखबार की रिपोर्ट में पाक खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के संगीन आरोप लगाए गए हैं.

Javed Miandad ehemaliger Cricketspieler
पूरी टीम को बदलने की मांगतस्वीर: AP

इस बारे में शरद पवार ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान या इंग्लैड के क्रिकेट बोर्ड गलती करने वाले किसी खिलाड़ी को बचाने की कोशिश नहीं करेंगे. जो भी आरोप लगे हैं वे बेहद गंभीर हैं."

आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर इस संकट को हल करने के लिए दबाव बना रही है. शरद पवार ने कहा,"पहली जिम्मेदारी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बनती है कि वह ब्रिटिश अखबार के अपने खिलाड़ियों पर लगाए गए आरोपों की जांच करे."

इन आरोपों के बाद पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि दौरे के बाकी बचे मैचों के लिए टीम को बदला जाना चाहिए. मियांदाद ने कहा, "दौरा जारी रहना चाहिए, लेकिन हर खिलाड़ी को बदला जाना चाहिए क्योंकि उनके लिए इस दबाव को संभालना मुश्किल होगा." मियांदाद ने मैनेजमेंट को बदलने की भी मांग की. मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जनरल हैं. उन्होंने कहा है कि वह टीम के कोच बनने को तैयार हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें