1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दोनों सीटों से हारीं राबड़ी देवी

२४ नवम्बर २०१०

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की नेता राबड़ी देवी रोघापुर और सोनपुर, दोनों सीटों से हार गई हैं. राबड़ी के दोनों भाई साधु यादव और सुभाष यादव भी हार गए.

https://p.dw.com/p/QGix
दोनों जगह हार हुईतस्वीर: UNI

राघोपुर में जेडीयू के सतीश कुमार ने राबड़ी को 11 हजार वोटों से हराया. सोनपुर में भी पूर्व मुख्यमंत्री को हार का सामना करना पडा है.

लालू यादव के दो सालों को भी हार का मुंह देखना पडा है. साधु यादव ने गोपालगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा जबकि सुभाष यादव बिकरम विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में थे.

लालू के तीन सालों में सबसे छोटे सुभाष ने चुनाव से ठीक पहले आरजेडी छोड़ दी क्योंकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया. पार्टी के एक नेता के मुताबिक, "उन्हें लगा कि उन्हें हाशिए पर डाला जा रहा है." वहीं अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव ने पिछले साल आरजेडी को अलविदा कहा और कांग्रेस में शामिल हुए. इससे पहले वह लोकसभा चुनाव में भी हार चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी