1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देवेगौड़ा पर बीजेपी करेगी क़ानूनी कार्रवाई

११ जनवरी २०१०

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने का फ़ैसला किया है लेकिन उनकी पार्टी यानी बीजेपी ने धमकी दी है कि वह देवेगौड़ा पर मुक़दमा ठोंकेगी.

https://p.dw.com/p/LQOh
क़ानूनी कार्रवाई की दी धमकीतस्वीर: UNI

पूर्व पीएम पर सीएम को अपशब्द कहने का आरोप है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के नज़दीकी सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक़ मुख्यमंत्री ने यह मामला राज्य की जनता पर छोड़ दिया है कि देवेगौड़ा के मामले में वही फ़ैसला करे. लेकिन कर्नाटक की बीजेपी इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री से बिना शर्त माफ़ी की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है.

बीजेपी नेता धनजंय कुमार ने कहा, "हम देवेगौड़ा के इस रुख़ के सख़्त ख़िलाफ़ हैं. हम उनसे मांग करते हैं कि वह फ़ौरन कर्नाटक की जनता से माफ़ी मांगें नहीं तो उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी."

देवेगौड़ा पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपशब्द कहे, जिससे बीजेपी का केंद्रीय संगठन भी नाराज़ चल रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि यह देवेगौड़ा की मनोस्थिति और हताशा दर्शाता है. जावड़ेकर ने कहा, "मैं तो यही संदेश देना चाहता हूं कि वे जल्द अच्छे हो जाएं."

Indien Parlamentswahlen 2009 Der frühere Premierminister und Vorsitzender der JDS HD. Devegowda
येदियुरप्पा को अपशब्द कहने का आरोपतस्वीर: UNI

आरोप है कि देवेगौड़ा ने बैंगलोर मैसूर प्रोजेक्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री येदयुरप्पा पर टिप्पणी की थी और उन्हें अपशब्द कहे थे, धोखेबाज़ बताया था.

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा किसी समझौते के मूड में नहीं लगते. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री येदयुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि बैंगलोर मैसूर प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने 4800 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया है, जो किसानों की ज़मीन है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ उन्होंने अपशब्द निकाले थे लेकिन इसके फ़ौरन बाद इन शब्दों को वापस ले लिया था.

देवेगौड़ा का कहना है कि किसानों की दुर्दशा को देख कर वह ख़ुद को रोक नहीं पाए और उनके मुंह से ऐसे शब्द निकल गए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे