1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देवानंद फिर बनाएंगे हरे रामा हरे कृष्णा

३ फ़रवरी २०११

सदाबहार बॉलीवुड स्टार देवानंद अपनी सुपरहिट फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का रीमेक बनाने को तैयार हैं. लेकिन इस बार फिल्म में हिप्पी नहीं दिखेंगे, बल्कि मौजूदा वक्त की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/109oF
तस्वीर: AP

87 साल के हो चुके हिन्दी फिल्मों के अभिनेता देवानंद का कहना है कि 1971 में बनी हरे रामा हरे कृष्णा को अभी भी लोग चाहते हैं. उनका कहना है, "मुझे पता है कि लोग एक बार फिर हरे रामा हरे कृष्णा चाहते हैं. स्क्रिप्ट तैयार है. 1970 के दशक में हिप्पियों का फैशन जरूर था लेकिन ड्रग्स तो अभी भी हैं. वह कहानी अलग थी. यह अलग होगी क्योंकि मुझे आज की समस्या देखनी होगी."

उन्होंने कहा, "यह एक लीग से हट कर बनी फिल्म थी. मैं 1970 के कंसेप्ट को दोबारा लागू नहीं कर सकता हूं क्योंकि वह आज की दुनिया में फिट नहीं होगा. नई फिल्म आज की चुनौतियों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है."

देवानंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा बेहद सफल रही थी, जिसमें हिप्पी संस्कृति और ड्रग्स के बारे में जिक्र था. फिल्म में इस बात पर भी चर्चा की गई थी कि किस तरह भारत की संस्कृति पश्चिम से प्रभावित हो रही है.

फिल्म में जीनत अमान ने पहली बार काम किया था. वह मिनी स्कर्ट पहनने वाली और पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित युवती बनी थीं. फिल्म का गाना दम मारो दम.. आज भी बेहद लोकप्रिय है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया