1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुबई को 10 अरब डॉलर की मदद

१४ दिसम्बर २००९

दुबई वर्ल्ड को आर्थिक मुश्किलों से उबारने के लिए पड़ोसी अबु धाबी 10 अरब डॉलर की सहायता दे रहा है. शेयर बाज़ार ने उछाल के साथ इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

https://p.dw.com/p/L1sN
तस्वीर: picture alliance/Rainer Hackenberg

दुबई वर्ल्ड ने कहा है कि वह इस राशि में 4.1 अरब डॉलर का इस्तेमाल अपने नखील यूनिट को भुगतान के लिए करेगा जिसका इस्लामी बांड सोमवार को मेच्योर हो रहा है.

दुबई की सरकार अब तक दुबई वर्ल्ड को राहत देने के लिए जिन विकल्पों पर विचार कर रही थी उनमें अबु धाबी की सहायता उतनी प्रमुख नहीं थी. कंपनी पर 26 अरब के कर्ज़ का पता चलने के बाद अमीरात के क्षेत्रीय आर्थिक केंद्र की छवि को धक्का लगा था.

दुबई के सुप्रीम राजकोषीय समिति के प्रमुख ने एक बयान में कहा, "अबु धाबी की सरकार ने दुबई वित्तीय समर्थन कोष के लिए 10 अरब की सहायता देना तय किया है." अबु धाबी संयुक्त अरब अमीरात का का सबसे बड़ा सदस्य है और तेल का प्रमुख निर्यातक भी है.

इस फ़ैसले के बाद विश्व बाज़ार में आम तौर पर उछाल आया है. यूरोप में ब्रिटिश सूचकांक में 51 अंकों का उछाल आया तो जर्मनी में डाक्स सूचकांक 55 अंक बढ़कर 5811 हो गया.

इससे पहले एशिया में भी अधिकांश बाज़ारों में शेयरों के भाव बढ़े. एकमात्र अपवाद जापान रहा जहां निक्केई सूचकांक 2.19 अंक के घाटे के साथ बंद हुआ. हांगकांग का हांग सेंग सूचकांक 300 अंक उछला.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार