1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया का पहला कैमल हॉस्पिटल

१४ दिसम्बर २०१७

बीमार ऊंटों को अक्सर रेगिस्तान में तिल तिलकर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. जीते जीते उन्हें गिद्ध नोचने लगते हैं. क्या दुबई का अत्याधुनिक कैमल हॉस्पिटल ऐसे ऊंटों को बचा सकेगा.

https://p.dw.com/p/2pLey
Dubai Kamel Krankenhaus
तस्वीर: Reuters/S. Kumar

दुनिया के कई देशों में महंगे घोड़ों के लिए अस्पताल हैं. लेकिन कई अन्य जानवरों समेत ऊंटों को अब तक ऐसे अस्पताल नसीब नहीं हुए. लेकिन अब दुबई में ऊंटों के लिए एक खास अस्पताल खोला गया है. करीब 11 करोड़ डॉलर की लागत से बनाया गया ये अस्पताल ऊंटों को भी मंहगे घोड़ों जैसा अत्याधुनिक इलाज देगा.

अस्पताल के डायरेक्टर मोहमद अल बलूशी कहते हैं, "घोड़ों के कई अस्पताल हैं क्योंकि सदियों से उनका इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन ऊंटों के मामले में ऐसा नहीं है. अपनी विरासत को बचाने में हमारी काफी दिलचस्पी है. हमें लगा कि हमें ऊंटों की जरूर देखभाल करनी चाहिए, सिर्फ ब्रीडिंग या पालन पोषण करने के लिए ही नहीं, बल्कि हमें उनका इलाज करने में भी सक्षम होना चाहिए.

ऊंटों से इंसानों में आया एमईआरएस वायरस

क्यों पी रहे हैं लोग ऊंट का पेशाब!


लेकिन बड़े ऊंट को हॉस्पिटल की सर्जरी टेबल तक कैसे लाया जाए? यह एक प्रमुख चुनौती थी. हॉस्पिटल ने ऐसे उपकरण खास ऑर्डर देकर बनवाए. ऊंटों के साइज के हिसाब से एक्स-रे, एमआरआई मशीन, कैट स्कैन मशीनें 2018 में लगा दी जाएंगी.

कैमल हॉस्पिटल में एक छोटा सा रेस ट्रैक भी है. इलाज के दौरान ऊंटों को इस ट्रैक चला या दौड़ाकर जांच की जाएगी. हॉस्पिटल का स्टाफ यूके और मेक्सिको के अस्पतालों से चुना गया है. ऊंटों पर रिसर्च करने वालों को हॉस्पिटल न्योता भी देगा.

(ऊंटनी के दूध की इतनी मांग क्यों है)

ओएसजे/एए (रॉयटर्स)