1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में मीनाक्षी सबसे मुखर, तिवारी कम बोलने वाले सांसद

१ अप्रैल २०१९

भारत में चुनावों से पहले सांसदों के कामों का लेखा जोखा हो रहा है. दिल्ली में भाजपा की मीनाक्षी लेखी सबसे मुखर रही हैं जबकि गायक मनोज तिवारी राजधानी के अपने साथी सांसदों की तुलना में संसद में ज्यादातर मौन रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3G1bx
Indien Delhi-BJP-President Manoj Tiwari
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times

राजधानी दिल्ली के सात सांसदों में से नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने 16वीं लोकसभा की अधिकतम बहसों में हिस्सा लिया. संसद के रिकॉर्ड में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मई 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रमुख की कमान संभालने के बाद से तिवारी ने केवल नौ बहसों में हिस्सा लिया, जबकि दिल्ली से अकेली महिला सांसद मीनाक्षी लेखी ने सबसे ज्यादा 141 बहसों में भाग लिया.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद उदितराज ने 124 बहसों में हिस्सा लिया, जबकि दक्षिण दिल्ली के रमेश बिधूड़ी 95 बहसों का हिस्सा बने. पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरि ने 57, चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने 56 और पश्चिम दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह ने 25 बहसों में हिस्सा लिया. प्रवेश इस सूची में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं.

Indien Abgeordente Meenakshi Lekhi
मीनाक्षी लेखीतस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/S. Mehta

बहस में हिस्सा लेने के अलावा सांसदों ने सवाल भी उठाए. लोकसभा में सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और महेश गिरि 446 सवालों के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं. मीनाक्षी लेखी 436 सवालों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं, हालांकि उन्होंने शहर से संबंधित सवाल नहीं पूछे. वहीं 124 बहसों में भाग लेने वाले नेता उदितराज ने 350 सवाल पूछे. तिवारी 258 सवालों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पश्चिम दिल्ली से सांसद साहिब सिंह ने 207 सवाल पूछे. उनके अलावा बिधूड़ी ने 95 बहसों में हिस्सा लिया और 188 सवाल पूछे.

दिल्ली में सभी संसदीय सीटों पर जीतने वाली भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अब तक नहीं की है. राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है.

रिपोर्ट: निवेदिता सिंह (आईएएनएस)