1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में फंसे होली के 8,000 हुड़दंगी

२१ मार्च २०११

भारत की राजधानी नई दिल्ली में होली के दिन पुलिस ने सड़कों पर पैनी निगाह रखी. नतीजा यह निकला कि करीब 8,000 लोग ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए पकड़े गए. इनमें से ज्यादातर नशे में गाड़ी चला रहे थे.

https://p.dw.com/p/10dGJ
तस्वीर: AP

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सड़कों पर सख्ती करने से राजधानी में हादसे भी कम हुए. दिल्ली पुलिस ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग ने कहा, ''यातायात के नियम तोड़ते हुए पकड़े गए 7,956 लोगों के चालान काटे गए. 6,660 मामलों में चालान की रकम तुरंत जमा कर दी गई. इससे हमें 7,88,300 रुपये मिले हैं.''

पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने वालों में ज्यादातर पियक्कड़ थे, जो होली के नाम पर सड़कों पर शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे. बिना हेलमेट, ओवरस्पीड और दोपहिया पर तीन लोगों की सवारी के चलते चालान काटे गए.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली में बीते 11 साल में होली के दिन कई लोगों की सड़क हादसों में मौत होती रही है. 2006 में होली के दिन राजधानी में 20 सड़क हादसे हुए, जिनमें 22 लोग मारे गए. इस बार हादसों की संख्या में कमी आई. इतनी सख्ती के बावजूद पांच हादसे हुए जिनमें सात लोग मारे गए.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी