1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली पाकिस्तान में, कोलकाता बंगाल की खाड़ी में!

२० मार्च २०१०

भारत में सरकारी विज्ञापन में फिर एक बड़ी ग़लती सामने आई है. पूर्वी रेलवे की तरफ़ से अख़बारों में छपवाए गए विज्ञापन में दिल्ली को पाकिस्तान में और कोलकाता को बंगाल की खाड़ी में दिखाया गया है.

https://p.dw.com/p/MY8j
दिल्ली का इंडिया गेटतस्वीर: AP

इस विज्ञापन में कोलकाता से रेल मंत्री ममता बनर्जी के हाथों आलीशान पर्यटन ट्रेन "महाराजा की एक्सप्रेस" की घोषणा की गई है. विज्ञापन में दिए गए एक छोटे से बॉक्स में ट्रेन का रूट दिखाया गया है जो कोलकाता से गया, वाराणसी, बांधबगढ़, खजुराहो, आगरा और ग्वालियर होते हुए दिल्ली जाएगी. लेकिन इसकी पृष्ठभूमि में भारत जो नक्शा दिखाया गया है उसमें कोलकाता को बंगाल की खाड़ी में और नई दिल्ली को पाकिस्तान में दिखाया गया है. पूर्वी रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी समीर गोस्वामी ने इसे बहुत बड़ी ग़लती बताया है. उन्होंने कहा, "हम इसके लिए माफ़ी मांगते हैं. यह विज्ञापन देने वाली एजेंसी को सस्पेंड कर दिया गया है."

Zug nur für Frauen in Kalkutta, Indien
पूर्वी रेलवे के विज्ञापन में चूकतस्वीर: picture alliance/dpa

जब इस एजेंसी के मालिक से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए विज्ञापन में नक्शा दिया था. उसके मुताबिक़, "नक्शा बिल्कुल सही सही नहीं है, सिर्फ़ आर्टिस्ट इंप्रेशन के आधार पर तैयार किया गया. विवाद खड़ा करना हमारा उद्देश्य नहीं था."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार