1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली और यूपी में एनआईए के छापे

२६ दिसम्बर २०१८

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 ठिकानों पर छापेमारी कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक कथित नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' का पदार्फाश किया.

https://p.dw.com/p/3AeXW
Indien Polizei in Neu Delhi ARCHIVBILD
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Sharma

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर भारत, खासकर दिल्ली में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में एक आतंकी गुट के सरगना सहित 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि अमरोहा में अंसार गजवतउल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद राज्य भर को अलर्ट पर कर दिया गया है.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे सिंभावली, लखनऊ और अन्य स्थानों पर मारे गए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनआईए ने राज्य के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और अमरोहा जिले से पांच लोगों को हिरासत में लिया.

Abu Bakr al-Baghdadi Bildnis in Flammen
जून 2017 में दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आईस प्रमुख अल-बकदादी का पुतला फूंका गया था.तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Swarup

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि अमरोहा में कथित मॉड्यूल सरगनाओं में से एक व्यक्ति, सुहैल को एक पिस्तौल और विस्फोटक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया है.

सैदपुर इम्मा गांव में छापा मार कर शहीद अहमद के तीन बेटों इदरीस, नफीस और अनीस को एनआईए ने पकड़ा है. शहीद अहमद नाम के शख्स की धनौरा अड्डा पर वेल्डिंग की दुकान है. अहमद भी एनआईए के रडार में था और इस्लाम नगर के उसके घर पर छापा मारा गया.

एक एनआईए सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि इन तीनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है. तीन महीने पहले डीएनएस कॉलेज में पढ़ने वाले इन लड़कों के कथित तौर पर आतंकवादी जमशेद को एक पिस्तौल बेचने के बाद से ही आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी इन तीनों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इन छापों में एजेंसी ने तथाकथित 'जिहादी साहित्य' के अलावा एक पिस्तौल और ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया है.

पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एनआईए ने दिल्ली पुलिस की विशेष सेल के साथ मिलकर छापेमारी कर सात पिस्तौलें और तलवारें बरामद कीं. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में ऐसी पांच टीमें थीं जो राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण कार्यालयों पर हमले की योजना बना रही थीं.

एनआईए सूत्र ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में मॉड्यूल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, उनकी योजनाओं और इसका संचालन करने वालों के बारे में खुलासा हो सकेगा.

आईएएनएस

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी