1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दादा का अनुभव हमारा दमः युवराज सिंह

४ मई २०११

पुणे वॉरियर्स में सौरव गांगुली के शामिल किए जाने का युवराज सिंह ने ये कहते हुए स्वागत किया है कि दादा का अनुभव टीम के लिए बड़ी पूंजी साबित होगा. युवराज को यकीन है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में पुणे की ताकत बढ़ गई है.

https://p.dw.com/p/118TZ
तस्वीर: AP

युवराज सिंह पुणे वॉरियर्स के कप्तान हैं और उनका मानना है कि दादा की मौजूदगी उन्हें टीम की कमान संभालने में भी मददगार साबित होगी. युवराज ने कहा, "वह अनुभवी हैं और अब मुझे टीम की कप्तानी करने में सुविधा होगी." बुधवार को पुणे वॉरियर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है. मुकाबले से एक दिन पहले युवराज ने मुंबई में पत्रकारों से यह बात कही. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से दादा टीम को अनुभवी बना देंगे."

मंगलवार को सौरव गांगुली पुणे वॉरियर्स में आशीष नेहरा की जगह शामिल हुए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा घायल हो गए हैं. गांगुली लंबे समय से युवराज की भारतीय टीम और पंजाब की आईपीएल टीम में उनके योगदान के लिए तारीफ करते रहे हैं अब युवराज के लिए बदला चुकाने की बारी है. युवराज ने कहा, "सौरव के साथ मेरा तालमेल काफी अच्छा है. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब वह मेरे लिए एक बड़ा सहारा थे. मुझे लगता है कि अब यह भूमिका मुझे निभानी है. लक्ष्मण और द्रविड़ अभी भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि सौरव को भी मौका मिलना चाहिए."

युवराज तो गांगुली के टीम में शामिल होने से खुश हैं लेकिन दादा की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. युवराज ने भी कहा, "हमें पहले यह देखना होगा कि क्या वह खेलने के लिए फिट हैं. लंबे समय से उन्होंने नहीं खेला है. वह ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं इसलिए पहले उन्हें आकर फिटनेस की जांच करानी होगी. अगर वह फिट हुए तो निश्चित रूप से हम उन्हें मैदान में उतारेंगे."

युवराज कुछ भी कहें सवाल यह भी है कि एक घायल गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को क्यों लिया गया. युवराज से पूछिए तो उनका कहना है कि वह टीम की बल्लेबाजी में अनुभव जोड़ना चाहते थे.

जनवरी में जब खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो सौरव को किसी ने खरीदा ही नहीं. दादा को उम्मीद थी कि टीमें उन्हें हाथोहाथ लेंगी और इसी सोच के बलबूते उन्होंने अपनी आधार कीमत 2 लाख अमेरिकी डॉलर से बढ़ा कर चार लाख कर दी. यहां तक की उनकी तारीफ में कसीदें कढ़ने वाले शाहरुख खान ने भी उन्हें घास नहीं डाली और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उनके बगैर ही खड़ी कर ली गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें