1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को धोया

१४ जून २०१०

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 163 रन से हराकर पहला टेस्ट जीता. अपनी ही धरती पर खेल रही कैरेबियाई टीम एक ही दिन में ढेर हो गई. डेरल स्टेन ने दूसरी पारी में भी वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के पांव उखाड़े.

https://p.dw.com/p/Npup
तस्वीर: AP

पहली पारी में 102 रन गड्डी हो जाने वाली कैरेबियाई टीम आखिरी दिन भी दस विकेट नहीं बचा सकी. 406 रन की विशाल चुनौती की सामना करने उतरी मेजबान टीम 81वें ओवर में ढेर हो गई. कप्तान क्रिस गेल, ड्व्यान ब्रावो और बेन की ही कुछ संघर्ष कर सके. अन्य बल्लेबाजों की स्टेन और मोर्केल ने हालत खस्ता कर दी.

दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह मोर्केल ने खोली. पारी के दूसरे ही ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस डाउलिन को पैवेलियन भेज दिया. थोड़ी देर बाद स्टेन ने नाश का विकेट गिरा दिया. वेस्ट इंडीज को बड़ा झटका कैलिस ने दिया. अनुभवी कैलिस के सामने खूंटा गाड़कर खेलने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल थे. लेकिन चंद्रपॉल भी सिर्फ पौने घंटे टिक सके. चौथा विकेट गेल के रूप में गिरा, उन्होंने 73 रन बनाए.

Cricket West Indies
तस्वीर: AP

लंच के बाद तो पतझड़ ही लग गया. दक्षिण अफ्रीका की जीत आसानी से दिख रही थी लेकिन ब्रावो और बेन ने थोड़ा इंतजार करवाया. ब्रावो ने 49 और बेन ने 42 रन बनाए. बाकी के बल्लेबाज 10-15 मिनट का समय बिताकर चलते बने. इस तरह 81वें ओवर में टीम 293 पर ऑल आउट हो गई.

पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लेने वाले तूफानी गेंदबाज स्टेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा. अगर दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होता है तो वह टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की नंबर एक की कुर्सी को चुनौती देने लगेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल