1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताजमहल की आधिकारिक वेबसाइट लांच

२४ जुलाई २०१०

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का आभासी सफर अब इंटरनेट पर ही किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ताजमहल की आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी है, जिसमें टिकट से लेकर सारी जानकारी है.

https://p.dw.com/p/OTVO
तस्वीर: AP

यूपी सरकार का कहना है कि इस वेबसाइट से न सिर्फ लोगों को ताजमहल के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकेगी, बल्कि सैलानियों को होने वाली परेशानी के बारे में उन्हें सलाह भी दी जा सकेगी. राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश की दूसरे ऐतिहासिक जगहों की वेबसाइट भी तैयार की जाए.

पश्चिमी देशों में सैलानियों की पसंद वाली जगहों के आधिकारिक वेबसाइट पहले से मौजूद हैं, जहां लोगों को उसके बारे में जानकारी मिलती है और वे ऑनलाइन टिकट भी कटा सकते हैं.

Agenda März 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

ताजमहल की नई वेबसाइट पर भी टिकट कटाने की सुविधा है. वेबसाइट पर फोटो गैलरी के अलावा टूरिस्टों के लिए सलाह और नई चीजों का कोना भी है. इसके अलावा टिकटों के रेट और फोन नंबर इत्यादि भी शामिल हैं. पहले पन्ने पर मुमताज महल और मुगल सम्राट शाहजहां की तस्वीरों के अलावा ताजमहल की भव्य तस्वीर लगाई गई है.

वेबसाइट में इंटर करने के साथ ही रेलवे, हवाई जहाज और होटलों के बारे में जानकारी है. वेबसाइट के मुताबिक विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट का दर 750 रुपये प्रति व्यक्ति है. कॉमनवेल्थ देशों के लोगों के लिए टिकट की कीमत 510 रुपये और भारतीय नागरिकों के लिए मात्र 20 रुपये है.

वेबसाइट का पताः http://tajmahal.gov.in/

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार