1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तलाक का जश्न

९ अगस्त २०१२

कहां तो तय था मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाएंगे और कहां तलाक होते ही जश्न मनाने में डूब गए. तलाक के बाद रोने धोने और साथ छूटने का गम बीते दिन की बात है. अब लोग तलाक का जश्न मनाते हैं.

https://p.dw.com/p/15mFp
तस्वीर: Fotolia/detailblick

अमेरिका में तलाक पार्टी एक धंधा बन चुका है. लास एंजिलिस में रहने वाली क्रिस्टीना को ही लीजिए. 19 साल की शादी खत्त्म होने का जश्न उन्होने शैंपेन की बोतल खोलकर मनाया. दोस्तों को शानदार दावत दी और केक काटा. क्रिस्टीना का कहना है," मैंने अपनी नई जिंदगी का जश्न मनाया. ये दिल को सुकून देने वाला अनुभव था. हमने भरपूर मजा किया." 40 साल की क्रिस्टीना उन हजारों अमेरिकियों में से एक हैं जिन्होने शादी खत्म होने का जश्न मनाया. नामी गिरामी लोग भी ऐसा ही करते हैं. अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन और संगीतकार जैक व्हाइट भी तलाक का जश्न मना चुके हैं.

इस घटना का सबसे दिलचस्प पहलू है इसका कारोबार में तब्दील होना. ब्लॉगर और 'द डाइवोर्स रिचुअल' के लेखक लुइस टार्टर कहते हैं, "तलाक आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देता है. कम से कम इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ करना ही चाहिए. ये वैसे ही है जैसे हम जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने के लिए करते हैं."

न्यूयॉर्क और अमेरिका के दूसरे बड़े शहरों में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जो तलाक पार्टी आयोजित कराते हैं. ऐसे लोग पार्टी में इस्तेमाल किए जाने वाले नैपकिन के रंग तक के बारे में भी काफी गंभीरता से विचार करते हैं. एलीसा पेटिनाटो  इन्ही में से एक हैं. वो न्यू यॉर्क में तलाक की पार्टी आयोजित करने वाली एजेंसी चलाती हैं. एक साल पहले ही उन्होने अपनी एजेंसी की शुरुआत की है. वो कहती हैं, "इस तरह की पार्टी आयोजित करने के लिए आपके अंदर एक खास तरह का सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए. यानि कि आपका लहजा मजाकिया होना चाहिए." ये इसलिए क्योंकि हर ग्राहक की मांग अलग अलग होती है. कई बार तो बेहद उटपटांग मांग होती है. पेटिनाटो ने बताया कि एक बार उनके एक ग्राहक ने तलाक पार्टी में आने वाले सभी दोस्तों से कहा कि वो पार्टी में एक अविवाहित साथी लाएं. एक दूसरी महिला ने तलाक के बाद अपने पति के सामानों को जला दिया. आमतौर पर तलाक पार्टी में लोग शराब की मांग करते हैं.एक महिला या पुरूष स्ट्रिपर की भी मांग की जाती है. कुछ तलाक पार्टियां शांत भी होती हैं जिनमें तलाक लेने वाली महिला या पुरूष साथ देने के लिए दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हैं.

Symbolbild Heartbreak
तस्वीर: Fotolia/Susanyoyo

आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में आधे से ज्यादा शादियों का अंत तलाक में ही होता है. इसका मतलब ये हुआ कि तलाक पार्टी आयोजित कराने वालों के धंधे के लिए बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि तलाक के प्रति लोगों का नजरिया भी बदल रहा है.लास वेगास, लास एंजिलिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में तो तलाक पार्टी कराने का धंधा एक उद्योग का रूप ले रहा है. ऐसी दुकानें खुल रही हैं जहां तलाक के केक बनाए जाते हैं. दुकानों में टूटे हुए दिल वाली तलाक की अंगूठियां मिल रही हैं. इंटरनेट में ऐसी वेबसाइट तैयार हो रही हैं जिनमें तलाक की प्रक्रिया और इससे होने वाले दुख को कम किए जाने की सलाह जी जाती है. वेडिंग रिंग कॉफिन डॉट कॉम एक ऐसी ही बेवसाइट है. इस बेवसाइट में टूटे हुए दिल वालों को ताबूत मुहैया कराई जाती है. इस ताबूत में वो अपनी शादी की अंगूठी को रख कर इसे औपचारिक रूप से दफना देते हैं.

वीडी/एनआर (डीपीए)