1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तनाव के बीच बारामूला में हमला, एक फौजी की मौत

३ अक्टूबर २०१६

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच भारतीय कश्मीर में रविवार की रात भारत फिर सेना के शिविर को निशाना बनाया गया. हमले में एक सैनिक की मौत हुई है जबकि एक अन्य घायल हो गया.

https://p.dw.com/p/2Qp72
Indien Pakistan Tote nach Angriff auf indisches Militärlager
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/C. Anand

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि रविवार की रात स्थानीय समय के अनुसार साढ़े दस बजे बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला हुआ. इसी शिविर में बीएसएफ के जवान भी रह रहे हैं. बारामूला के एसपी इम्तियाज हुसैन ने बताया कि उग्रवादियों ने सेना के शिविर में घुसने की कोशिश की. उग्रवादियों की संख्या छह बताई जाती है. उन्होंने बताया, "वे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे." भारत ने रविवार को हमले के बाद चार अर्धसैनिक बलों को बारामूला बुलाया और सेना के शिविर को सुरक्षित करने के लिए सोमवार सवेरे तक कार्रवाई जारी रही.

दो हफ्ते पहले उड़ी में सेना के एक ठिकाने पर हमला हो चुका है जिसमें भारत के 19 सैनिक मारे गए. इस हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव नए स्तर तक पहुंच गया है. भारत जहां पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकवाद भड़काने का आरोप लगाता है, वहीं पाकिस्तान ने इसकी वजह कश्मीर में भारतीय सेना के कथित दमन को बताया है. भारत का कहना है कि उसने गुरुवार को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों को निशाना बनाया, हालांकि पाकिस्तान ऐसे किसी हमले से इनकार करता है.

भारत की कार्रवाई के बाद अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से संयम दिखाने को कहा है. सोमवार को पाकिस्तान ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तनाव को घटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संपर्क में हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, "पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तनाव को घटाना चाहता है और कश्मीर पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है."

उड़ी हमले से पहले भी कश्मीर में हफ्तों से तनाव था. चरमपंथी कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद हुए प्रदर्शनों में 80 से ज्यादा लोग मारे गए. 2010 के बाद ये कश्मीर में सबसे अधिक हिंसक हालात हैं. पाकिस्तान अक्सर भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाता है. इसके जबाव में भारत ने बलूचिस्तान के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया है.

रिपोर्ट: एके/वीके (रॉयटर्स, एपी)