1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रॉ पर छूटे रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना

१७ अप्रैल २०११

कट्टर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. रोनाल्डो और मेसी जैसे सितारों से सजी टीमों में खूब फाउल खेला. पेनल्टी की बदौलत रोनाल्डो ने बार्सिलोना के खिलाफ अपने जीवन का पहला गोल किया.

https://p.dw.com/p/10uvA
तस्वीर: picture alliance/dpa

स्पेनिश लीग ला लीगा के इस मैच में दोनों ही टीमों ने पेनल्टी की बदौलत गोल किया. पहले हाफ तक मैच बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ की शुरुआत में रियाल मैड्रिड के डिफेंडर राउल एल्बीओल ने स्पेनिश स्ट्राइकर डेविड विला की गर्दन गोल पोस्ट के सामने अपने हाथों में जकड़ ली. इस हरकत के लिए एल्बीओल को रेड कार्ड दिखा और बार्सिलोना को पेनल्टी मिली.

मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. 53वें मिनट में उन्होंने स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद रियाल मैड्रिड दस खिलाड़ियों से खेलता रहा. मैच बचाने के लिए रियाल मैड्रिड और उसके स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो छटपटाते रहे. दस खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद रियाल ने वाकई बार्सिलोना को काबू में रखा.

Fussball Champions League Real Madrid gegen Tottenham Hotspur
तस्वीर: AP

खेल खत्म होने से ठीक आठ मिनट पहले मेजबान टीम रियाल मैड्रिड को पेनल्टी मिली. बार्सिलोना के डानी एल्वेस ने अपने ही ब्राजीलियाई साथी मार्शेलो को गोलपोस्ट के सामने खींच लिया. मेसी की पेनल्टी का जवाब देने के लिए किक रोनाल्डो ने ली. पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो ने नाम के मुताबिक किक मारी और गेंद व गोलपोस्ट की जाली का मिलन करा दिया. बार्सिलोना के खिलाफ रोनाल्डो का यह पहला गोल है. इससे पहले उन्होंने बार्सिलोना के खिलाफ छह मैच खेले थे लेकिन पहला गोल वह 16 अप्रैल 2011 को ही कर पाए, वह भी पेनल्टी से.

मैच के असली हीरो रहे स्पेन और रियाल मैड्रिड के कप्तान कासियास. उन्होंने जबरदस्त गोलकीपिंग करते हुए बार्सिलोना के कुछ जोरदार हमले बचाए. उन्होंने दो बार मेसी को गोल दागने से रोका. बार्सिलोना के दूसरे स्ट्राइकर डेविड विला भी कासियास से पार नहीं पा सके. मैच के बाद कासियास ने कहा, ''हमारा मकसद यहां जीत हासिल कर बार्सिलोना की बढ़त को घटाना था, हम ऐसा नहीं कर पाए. लेकिन परिस्थितियों को देखा जाए तो ड्रॉ भी बुरा नहीं है.'' स्पेनिश लीग ला लीगा में बार्सिलोना को अब भी रियाल मैड्रिड पर आठ अंकों की बढ़त हासिल है.

दोनों क्लबों का मुकाबला अभी बस शुरू ही हुआ है. दोनों टीमों को आने वाले 18 दिनों के भीतर तीन बार एक दूसरे से भिड़ना है. 20 अप्रैल को कोपा डेल रे के फाइनल में दोनों का अगला सामना होगा. इसके बाद चैंपियंस लीग के फाइनल में दोनों टीमें टकराएंगी. शनिवार को रोनाल्डो और मेसी पूरे रंग में नजर आए. ऐसे में जाहिर है दोनों टीमों के आगे के तीन मुकाबले भी जबदस्त होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार