1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉयचे वेले में एक बदलाव

१३ सितम्बर २०१०

आपके ढेर सारे पत्र और संदेश हमारे पास आए हैं आपकी तारीफ सिर माथे पर हमने ली है. अंतरा कार्यक्रम के विषय आपको पसंद आए, वेबसाइट पर आलेखों को पढ़ कर आपने प्रतिक्रियाए भी भेजी, आप भी जानिए, क्या कहते हैं श्रोता..

https://p.dw.com/p/PB8F
तस्वीर: DW/ Svenja Pelzel

डॉयचे वेले की वेबसाइट में पवित्र कुरान जलाए जाने का समाचार पढ़ा. अमेरीकी चर्च का यह प्रयास बचकाना हरकत और कुंठा का परिचायक है. इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए. कुरान की सिर्फ एक प्रति जलाने से पवित्र कुरान और ईश्वर के अस्तित्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता तथा किसी के दिल से इस्लाम के प्रति आस्था और सम्मान को नहीं मिटाया जा सकता.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डीएक्स क्लब, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

***

1987 से 2010 तक डॉयचे वेले में एक बदलाव आया है वह यह कि श्रोताओं से पहले से अधिक प्यार. समय के साथ साथ यह आपके हमारे बीच बढ़ते रहना चाहिए, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना है. मैं खेलप्रेमी हूं, अतः सोमवार को मैच प्वाइंट सुनना नहीं छोड़ता. अपनी मातृभाषा में अपनी पसंद की बातें सुनना सभी पसंद करते हैं. शुक्रवार को प्रसारित खोज कार्यक्रम सभी युवावर्ग को सुनना चाहिए, ये मेरी सलाह है क्योंकि आप लोग सरल एवं स्पष्ट शब्दों में सभी समाचार, ज्ञान एवं जानकारी उपलब्ध कराते हैं.

मनीष गुप्ता, खुर्जा, उत्तर प्रदेश

***


अंतरा के तहद अफ़गानिस्तान की बीवी आयशा की दर्द भरी दास्तान सुन मन द्रवित हो उठा. आयशा के साथ उसके तालिबान पति ने जो कुछ किया, वह क्रूरता की पराकाष्ठा है, परन्तु अमरीकी पत्रिका टाइम्स द्वारा मुखपृष्ठ पर आयशा की नाक कटी तस्वीर छाप कर और भी बुरा किया गया है. टाइम्स अमेरिका सरकार की भाषा बोल रही है, ताकि अमेरीकी सैनिकों की अफ़गानिस्तान में उपस्थिति को उचित ठहराया जा सके. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात को भली भांति समझता है. वास्तव में अफ़गानिस्तान में हालत सामान्य बनाने में मध्यस्थता की जा सकती है, तो वह राष्ट्रसंघ जैसी संस्था के जरिये, अमेरिका को चौधरी बनने का कोई हक़ नहीं. विचारोतेजक प्रस्तुति के लिये हार्दिक धन्यवाद.

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, ओडिशा

***

अंतरा में प्रिया एसेलबोर्न की रिपोर्ट सुनी. एसिड रसायन से हमला विषय पर उनके द्वारा एसिड हथियार शब्द का प्रयोग किया गया, जो उचित नहीं है. बयान दिया गया कि इस एसिड का सन् 1983 में बंगलादेश में पता चला. इस एसिड का प्रयोग महिलोओं को क्षति पहुंचाने में अधिकतर किया जाता है. रूढ़िवादी समाज में अधिकतर महिलायें हीइसका शिकार होती है, ऐसा कहा गया है. कम्बोडिया, बंगलादेश आदि देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस घातक रसायन को प्रतिबंधित कर देना चाहिए ताकि इसका गलत प्रयोग न हो सके. अंतरा में एसिड पर रिपोर्ट अच्छा लगा.

राम सकल बौद्ध, गांव सिसवा बाबू टोला, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश

***

डीडब्ल्यू हिंदी विभाग मेरे जीवन में कितना कीमती है वह सब कविता में लिख कर दर्शाते है पंकज बिहानी, जिला पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगालः

नई सभ्यता, नए तरीको,से अवगत करवाते आप,

कभी कहानी, कभी संगीत, कभी फूल खिलाते आप.

मैं मूर्ख अनजान, क्या जानू जर्मनी के बारे में

धीरे धीरे थोड़ा थोड़ा, सिर्फ और सिर्फ बताते आप.

***


अंतरा में एक ज्वलंत समस्या पर श्रोताओं को आगाह किया गया. भारत में महिलाओं विशेषरूप से लड़कियों पर तेजाब फेंकने की घटनाये काफी होती हैं. किसी लड़की का जबरन प्यार करने उससे शादी करने की जिद में नाकाम युवा इतनी क्रूर हरकत पर उतर आता है कि लड़की को मौत से भी पीड़ादायक और जिल्लत भरी जिंदगी का अभिशाप दे जाता है. ऐसे व्यक्ति को सरकार यदि मृत्यु दंड देती है तो उसे यह सजा न होकर उसके परिवार को होती है. ऐसे व्यक्ति को आजीवन कारावास की ही सजा दी जानी चाहिए जिससे वह अपनी हेवानियत भरी करतूत पर पश्चाताप के आंसू बहाता रहे. अन्यथा पीड़ित लड़की उसके लिए जो सजा चाहे वह उसे दी जाये क्योंकि उसने उस लड़की की जिंदगी को बर्बाद कर दिया. सामाजिक सरोकारों से जुड़े आपके विषय और उन पर आपकी रिपोर्टे हमारे मन मस्तिष्क में मंथन की क्रिया को जन्म देती है. आपका सामाजिक सरोकारों के प्रति इतना संवेदनशील रवैया एवं प्रतिबद्धता प्रशंसनीय ही नहीं स्तुल्य है. डीडब्ल्यू से जुड़े रहने पर मैं फक्र महसूस करता हूं.

प्रमोद महेश्वरी, फतेहपुर-शेखावाटी, राजस्थान

***

रेडियो डॉयचे वेले हिंदी सेवा के सम्बन्ध में तीन बातें इस पत्र में कहना चाहूंगा. पहली बात अंतर्राष्ट्रीय रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में रेडियो डॉयचे वेले का स्थान श्रोताओ के जीवन में बहुत मायने रखता है. अतः मैं कहना चाहूंगा कि रेडियो डॉयचे वेले को जरुर जरुरु सुने तथा लाभ प्राप्त करे. दूसरी बात यह कि आपके सभी कार्यक्रम जीवन के धुरी समान है. तीसरी बात यह की प्रसारण में स्पष्टता होने से कठिनाई बिल्कुल नहीं है.

ओमप्रकाश कैवर्त, जिला महासमुंद, छत्तीसगढ़

***

पाकिस्तान में भीषण बाढ़ के कारण बहुत हानि पहुंची है हजारों के मरने का समाचार है, हमारा क्लब इन सब परिवारों के दुखो में बराबर शामिल है.

मिस नैला, डीडब्ल्यू यंग क्लब, मुबारकपुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

***

अंतरा में तंज़ानिया में हो रही शादी के बारे में जानकारी अति प्यारी लगी. मुस्लिम लोगों की परम्परा है एक साथ तीन तीन पत्नियाँ रखना. तंज़ानिया में पुरुष दर कम है यह भी वहां की समस्या है. लाइफ़ लाइन में जर्मन पवन उर्जा चक्की तथा चीनी दूधों में मिलावट के बारे में जानकारी बेहद पसंद आयी. हैलो जिंदगी में कंप्यूटर गेमस के बारे में दादा दादी बच्चों के बारे जानकारी अति महत्वपूर्ण लगी. अंत में बद्री प्रसाद वर्मा एक शेर लिखते है

दर्द देते है तो मज़ा आता है, गम देते है तो मज़ा आता है

आप जो चाहे दे सकते है, जहर देते है तो भी मज़ा आता है.

बद्री प्रसाद वर्मा अनजान, स्वर्गीय मीनू रेडियो लिस्नर्स क्लब, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

***


संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः निर्मल