1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डायटिंग करें लेकिन विटामिन संभाल कर

१० जुलाई २०१०

सिर्फ अमेरिका में ही सालाना 30 अरब डॉलर वज़न घटाने वाली दवाइयों और डायट प्लान पर लोग खर्च करते हैं. हर तीन में एक वयस्क अमेरिका में वजन घटाने में लगा होता है. लेकिन वजन घटाने वाले प्रोग्राम शरीर में करते क्या हैं....

https://p.dw.com/p/OFgI
दुबलें हों लेकिन ध्यान सेतस्वीर: picture alliance/chromorange

पॉपुलर डायट प्लान अक्सर खाने में प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा के हिसाब से तय किए जाते हैं. लेकिन प्रोटीन विटामिनों पर ध्यान नहीं दिया जाता. चार अलग अलग वजन घटाने वाले पॉपुलर प्रोग्रामों के शोध के बाद कैलिफोर्निया की स्ट्रैंडफर्ड यूनिवर्सिटी के क्रिस्टोफर गार्डनर का कहना है, खाने में ऐसी चीजों की कमी करना जिससे कार्बोहाइड्रेट और वसा की मात्रा शरीर में कम से कम जाए. इसका मतलब सिर्फ फैट और कार्बोहाइड्रेट कम करना नहीं है.

Flash-Galerie Diätlügen - Salat
हरी सब्ज़ियां, फलियां, शाकाहर न छोड़ेंतस्वीर: picture alliance/chromorange

मिनरल और विटामिनों की मात्रा भी बहुत अहम है. गार्डनर का कहना है कि अगर वजन घटाते समय विटामिन प्रोटीन की मात्रा का ध्यान नहीं रखा गया तो स्वास्थ की गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. खून की कमी हो सकती है, हड्डियां कमज़ोर होना, ओस्टियोपोरोसिस और न्यूरोलॉजिकल मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं.

गार्डनर और उनके सहयोगियों ने मोटापे से पीड़ित 300 महिलाओं का अध्ययन किया जिन्हें तुरंत इन चार में से वजन कम करने का एक प्रोग्राम शुरू करने को कहा गया. ये चार पॉपुलर वेट लॉस प्रोग्राम थे- एटकिन्स, जोन, एलईएआरएन, या ओर्निश.

ये डायट प्लान शुरू करने के दो महीने बाद शोध कर रही टीम ने इन महिलाओं को फोन किया और पूछा कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में क्या खाया. टीम ने पाया कि दो महिने में डायट प्लान फॉलो करने वाली सभी औरतों की कैलोरी 2000 से घट कर 1500 रह गई थी.

Halal Fastfood Fast Food Burger Flash-Galerie
फास्ट फूड छोड़ेंतस्वीर: picture-alliance / maxppp

इन सब के आधार पर ये देखा गया कि ये सभी महिलाएं कितने विटामिन और मिनरल खाने में ले रही हैं. सामने आया कि सभी ग्रुप्स में 65फीसदी महिलाएं ज़रूरत से कम विटामिन ई ले रही थीं. हालांकि जोन डायट प्लान के हिसाब से चलने वाली महिलाओं को ये मुश्किल नहीं आई. अक्सर डायटिंग करने वाले लोगों को विटामिन ए, इ, के और सी की कमी हो जाती है.

गार्डनर का कहना है कि खाने में शक्कर कम की जानी चाहिए. हरी सब्ज़ियां, फली,वेजिटेरियन खाना जारी रखें, सोड़ा, मीठा, पैक्ड फूड छोड़ दें. हमारा शरीर सबसे अच्छा ताम करता है जब विटामिन और मिनरल की मात्रा शरीर में बराबर हो और स्वस्थ, संतुलित आहार से सभी ज़रूरी चीजें शरीर को मिल जाती हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एन रंजन