1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर फर्जी फॉलोअर की खरीद फरोख्त

२३ अगस्त २०१२

सावधान! ट्विटर पर आप जिसे दोस्त बना रहे है वो नकली भी हो सकता है. इन दिनों अमेरिका में पैसा देकर ट्विटर पर फॉलोअर तैयार करने का धंधा चल रहा है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी भी इसके चक्कर में फंस चुके हैं.

https://p.dw.com/p/15vRg
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका में आईटी सिक्योरिटी से जुड़ी एक फर्म बाराकुडा नेटवर्क ने अपने सर्वे में ये पाया है कि 18 डॉलर खर्च करके कोई भी अपने लिए फॉलोअर खरीद सकता हैं. इस धंधे से जुड़े लोग राजनेताओं और हॉलीवुड सेलिब्रिटी को खासतौर से फर्जी फॉलोअर उपलब्ध कराते हैं ताकि उन्हें लोकप्रिय साबित किया जा सके. फॉलोअर की बढ़ती संख्या से शख्स या किसी चीज के विख्यात होने का भी पता चलता है.

सर्वे के मुताबिक फर्जी लोकप्रियता पाने के लिए लोग दोबारा ट्वीट करवाते हैं. संदेश को एक बार फिर से भेजा या स्वीकार किया जाता है. 5 डॉलर के खर्चे पर 2000 रिट्वीट मिलते हैं. सर्वे के लिए आईटी फर्म ने तीन ट्विटर प्रोफाइल खोले और 20 हजार से 70 हजार के बीच फॉलोअर खरीदे. इसके बाद जांच में पता चला कि इनमें से 60 प्रतिशत फॉलोअर ने तीन महीने पहले ही ट्टिवर पर खाता खोला था. इसके अलावा ये लोग दूसरे लोगों को भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

Mitt Romney
तस्वीर: Reuters

हालांकि ट्विटर फर्जी फॉलोअर की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा है लेकिन बड़े पैमाने पर होने ही वजह से इसे रोकने के लिए कुछ खास नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा जो लोग फर्जी फॉलोअर तैयार करने का धंधा करते हैं वो काफी सावधानी भी बरतते हैं. ये लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि ट्विटर प्रशासन का ध्यान उनकी गतिविधियों की ओर न जाए.

ट्विटर पर फर्जी फॉलोअर खरीदने का मामला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी काफी गरमाया है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने ट्विटर पर अपना खाता खोला और दो दिन के भीतर ही उनके 1 लाख 40 हजार फॉलोअर हो गए. लोगों का कहना था कि ये फॉलोअर खरीदे गए थे.मिट रोमनी के 1 लाख 53 हजार फॉलोअर का अध्ययन करने के बाद बराकुडा नेटवर्क इस नतीजे पर पहुंची है कि मिट रोमनी के ज्यादातर फॉलोअर तीन सप्ताह से भी नए थे. इनमें से 10 प्रतिशत का खाता ट्विटर ने खत्म भी कर दिया था.

वीडी/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी