1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने इमरान खान से मुलाकात की इच्छा जताई

३ जनवरी २०१९

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान में नए नेतृत्व से मुलाकात करने की सोच रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद पर 'शत्रुओं को पनाह' देने का आरोप भी लगाया.

https://p.dw.com/p/3AxeH
Bildkombo Donald Trump und Imran Khan

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने अपनी रिपोर्ट में 'सीएनएन' का हवाला देते हुए बताया कि ट्रंप का यह बयान वित्त के गैर आवंटन के मुद्दे पर एक कैबिनेट बैठक के दौरान आया, जिस वजह से अमेरिकी सरकार को अपना कामकाज आंशिक रूप से बंद करना पड़ा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं. इससे पहले दिसंबर में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखकर अफगान युद्ध के संबंध में समझौते के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सहयोग मांगा था. ट्रंप ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन वे शत्रुओं को पनाह देते हैं, उनका ख्याल रखते हैं."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हम ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए मैं पाकिस्तान में लोगों से और नए नेतृत्व से मुलाकात करने की सोच रहा हूं. हम भविष्य में बहुत जल्दी ऐसा करेंगे."

Imran Khan, Li Keqiang
चीन और पाकिस्तान की दोस्ती अमेरिकी कूटनीति को रास नहीं आतीतस्वीर: picture alliance/AP Photo/J. Lee

ट्रंप लगातार पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैया अपनाते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इतना अधिक धन हम से लेने के बावजूद इस देश ने "हमारे लिए कुछ नहीं किया है." उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद रोक दी है.

उसी तरह, पाकिस्तान ने भी ट्रंप के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप को हाल में तीखे जवाब दिए हैं और अपनी विदेश नीति के विकल्पों की समीक्षा का संकेत दिया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से अफगानिस्तान में अमेरिका की नाकामी की वजहों की समीक्षा करने की सलाह दी.

इसके बाद से ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति रवैया नरम हुआ है. इमरान खान को लिखे पत्र से इसे समझा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "युद्ध से अमेरिका और पाकिस्तान दोनों देशों को हानि हुई है."'

आईएएनएस