1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप के पक्के समर्थकों ने साथ नहीं छोड़ा

मिषाएल क्निगे
१९ जनवरी २०१८

सर्वेक्षणों में डॉनल्ड ट्रंप को इतिहास का सर्वाधिक अलोकप्रिय नेता कहा जा रहा है. इस पर उनके पक्के समर्थक हंस पड़ते हैं. ट्रंप के कुछ दीवाने उनके प्रति अपना समर्थन जताने में कंजूसी नहीं करते.

https://p.dw.com/p/2rAyc
Donald Trump unterzeichnet Executive Order
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque

अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के पक्के समर्थकों के पास भी इनमें से एक चीज जरूर होती है, एक "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" बेसबॉल कैप या एक असल इंसान के आकार का डॉनल्ड ट्रंप का कटआउट. हैम्पशर में रहने वाले ट्रंप के दो पक्के समर्थकों मैरी और लोउ गारगिउलो ने सोचा कि उन्हें इससे कुछ आगे करना चाहिए. इसके लिए इन दोनों ने ट्रंप के थीम पर क्रिसमस ट्री अपने घर के लिविंग रूम में सजाई. इस क्रिसमस ट्री में सबसे ऊपर तो टी अक्षर अंकित था ही, इसे सजाने के लिए ऊपर से नीचे तक लगे हर सलमा सितारे में भी टी अंकित था. इसे देखने के बाद यह सोचने की जरा भी गुंजाइश नहीं बचती कि मैरी और लोउ राजनीतिक रूप से कहां हैं. हालांकि इतने पर भी जब इनका मन नहीं भरा तो इन्होंने वहां ट्रंप का एक असल आकार का कटआउट भी लगा दिया.

लोउ तो मजाक में भले कह देते हैं कि शायद थोड़ा ज्यादा हो गया लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद भी उनको समर्थन के मामले में वो पूरी तरह से गंभीर हैं.

वादे के पक्के

न्यू हैम्पशर में एक रियल इस्टेट कंपनी के मालिक लोउ कहते हैं, "मेरा समर्थन केवल बढ़ा है." डीडब्ल्यू ने लोउ से अमेरिकी चुनाव के पहले भी बात कर यह जानना चाहा था कि अमेरिकी लोगों की राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने देश के लिए क्या आकांक्षाएं हैं. डॉनल्ड ट्रंप के एक साल सत्ता में रहने के बाद डीडब्ल्यू ने फिर लोउ समेत ट्रंप के पांच समर्थकों से उनकी राय पूछी.

लोउ ने ट्रंप से जो उम्मीदें लगा रखी थीं उनमें से ज्यादातर पहले साल में ही पूरी हो गईं, वो कहते हैं, "मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा पहला शख्स देखा है जिसने अपने वादों को पूरा करने की कोशिश की. वह पक्के तौर पर यह तय करना चाहते हैं कि सेना मजबूत रहे, वतन सुरक्षित रहे और जो लोग अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं उन्हें वो अमेरिका में मिल रही है."

पहले साल में ट्रंप के पास दिखाने को कुछ नहीं है, इस आलोचना के बारे में पूछने पर लोउ ने कहा, "यह एक झूठी और गलत खबर है."

USA, Trump Fans Lou und Mary Gargiulo
तस्वीर: DW/M.Knigge

उग्र सुधार

हालांकि लोउ मानते है कि डॉनल्ड ट्रंप पिछले राष्ट्रपतियों के पारंपरिक व्यवहार की नजर से देखें तो राष्ट्रपति जैसे नहीं हैं लेकिन लोउ का कहना है कि उनका गैरपारंपरिक रवैया वास्तव में उनकी एक खूबी है. उन्होंने कहा, "फिलहाल वो जो कुछ कर रहे हैं उससे किसी को हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने चुनाव में ही यह सब किया. अगर आप उग्र सुधार चाहते हैं तो आपको ऐसे लोगों को सत्ता देनी होगी जो ऐसे बदलाव ला सकते हैं. और मुझे लगता है कि वो ऐसे ही कुछ लोगों में हैं.

यह पूछने पर कि महिलाओं का समर्थन ट्रंप को कौन दिलाता है, बटलर शॉर्ट्स एक शब्द में जवाब देती हैं, "परिवार." इसके बाद वो समझाती हैं, "वह हमारे बच्चों के भविष्य की चिंता करते हैं, वह बच्चों के बच्चों की भी चिंता करते हैं."

शॉर्ट्स के पास डॉनल्ड ट्रंप के महिलाओं के साथ व्यवहार को लेकर कहने के लिए भी कुछ अच्छी बाते हैं, उनका कहना है, "गजब और शानदार, वह महिलाओं की इज्जत करते हैं." कोई हैरानी नहीं कि बटलर शॉर्टस के पास भी ट्रंप का बड़ा सा कटआउट है. इसके अलावा उनके पास विंटेज बोर्ड गेम भी है जिसका नाम है, "ट्रंप- द गेम." शॉर्ट्स भी राष्ट्रपति के एक साल के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. वो कहती हैं, "वे इस देश में समृद्धि बढ़ाने, हमें सुरक्षित रखने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं और हम अपने यहूदी-ईसाई मूल्यों के बारे में फिर से बात कर सकते हैं." शॉर्ट्स का मानना है कि ट्रंप के पूर्ववर्ती नेता समाजवाद की तरफ बढ़ने की फिराक में इन मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे थे.

डॉनल्ड ट्रंप के पराये समर्थक

ट्रंप के पक्के समर्थकों में बॉब हायसीन भी हैं जिनका न्यूयॉर्क के सेनेका फॉल्स में खुदाई का छोटामोटा कारोबार है. बॉब ने अपने घर के अहाते में कंक्रीट की ट्रंप वॉल बनाई है, वो भी अकेले अपने हाथों से. यह उन्होंने तब किया जब ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की शपथ ली थी. ट्रंप की थीम पर मोजे पहन कर ही वो रिपब्लिकन पार्टी के हर आयोजन में जाते हैं. हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड ट्रंप को पसंद नहीं करती लेकिन फिर भी दोनों साथ रहते हैं. बॉब बताते हैं, "उसने हिलेरी को वोट दिया, वह डॉनल्ड ट्रंप को बिल्कुल पसंद नहीं करती. हम इस बारे में शायद ही कभी बात करते हैं."

राजनीतिक रूप से दो धुर विरोधी लोगों का रिश्ता कैसे चल रहा है, अभी कम से कम तीन साल तो हालात ऐसे ही रहने हैं? बॉब इसके जवाब में कहते है, "सब अच्छे से ही चल रहा है." बीते साल थैंक्सगिविंग के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड ने मामला अपने हाथ में ले लिया और उनकी बनाई ट्रंप वाल को गिरा दिया जो तीन महीने तक वहां टिका रहा था. बॉब ने इसे निजी हमले को तौर पर नहीं लिया. ट्रंप के चुनाव जीतने की खुशी ने शायद उन्हें निराश नहीं होने दिया.

USA Proteste in Florida
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA Wire/Palm Beach Post/B. R. Bennett

जहन में कामकाजी लोग

ट्रंप विरोधी गर्लफ्रेंड होने की वजह से बॉब ट्रंप के पहले साल के काम पर उन्हें मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियों से भी विचलित नहीं होते. वो कहते हैं, "उस आदमी को एक महान राष्ट्रपति बनने का मौका दीजिए, मुझे लगता है कि वो बन जाएंगे. वे गैरपारंपरिक राष्ट्रपति हैं लेकिन यह अमेरिका के इतिहास का वो समय है जब हमें गैरपारंपरिक राष्ट्रपति की जरूरत है, और वो इसके लिए एकदम सही हैं. मुझे लगता है कि यह ट्रंप के बारे में हैरान करने वाली बात है. वो बेहद अमीर हैं लेकिन वो हमसे जुड़ सकते हैं, वो कामकाजी लोगों की चिंता करते हैं. उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है."

बॉब के घर से दक्षिण में करीब 1300 मील की दूरी पर फ्लोरिडा में मारिया पाड्रोन रॉबिंस एक छोटे से घर में रहती हैं, उनका घर एयरपोर्ट से बहुत दूर नहीं है. दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई और उनकी जिंदगी भी बिल्कुल अलग है. बॉब न्यूयॉर्क में ही पले बढ़े जबकि पैड्रोन 1971 में क्यूबा से शरणार्थी के रूप में आईं.

USA, Trump Fan Maria Padron-Robbins
तस्वीर: DW/M.Knigge

ट्रंप को अमेरिका से प्यार है

अलग पृष्ठभूमि होने के बावजूद ट्रंप के बारे में दोनों के विचार बिल्कुल एक जैसे हैं.  रॉबिन्स कहती हैं, "ट्रंप क्यों? वह अमेरिका से प्यार करते हैं, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अरबपति हैं लेकिन वो अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते है, और मैं इस बात पर यकीन करती हूं."

अवैध आप्रवासियों को रोकना रॉबिन्स के लिए एक प्रमुख मुद्दा है. वो बार बार इस बात पर जोर देती हैं कि वो कानूनी तौर पर शरणार्थी के रूप में यहां आईं और ट्रंप को वोट दिया.

बॉब, गुर्गियुलोस और बटलर शॉर्ट्स की तरह ही रॉबिंन्स के पास भी डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में एक साल के लिए केवल तारीफें ही हैं. उनका कहना है, "राष्ट्रपति के रूप में वो हमारे देश के लिए शानदार रहे हैं." रॉबिन्स शेयर बाजार की तेजी, बढ़ते रोजगार और सीमा पार से अवैध घुसपैठ में आई कमी को ऐसा कहने के पीछे कारण बताती हैं.

ट्रंप के दूसरे समर्थकों की तरह ही वो मीडिया में ट्रंप की आलोचनाओं को अनदेखा करने के लिए बड़ी सावधानी से अपने लिए खबरों के स्रोत चुनती हैं. वो फॉक्स न्यूज और ब्राइटबार्ट के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीटर फीड की बड़ी फैन हैं.