1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टोक्यो में डिजनीलैंड फिर खुला

१५ अप्रैल २०११

जापान में भूकंप और सूनामी के पांच हफ्तों बाद टोक्यो का डिजनीलैंड एक बार फिर से खुल गया है. इतने हफ्तों से मुश्किलों का सामना कर रहे जापान के लोगों को फिर से खुश होने का एक जरिया मिल गया. पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ी.

https://p.dw.com/p/10tpV
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शुक्रवार को जब डिजनीलैंड के दरवाजे खोले गए तो मिकी माउस ने सभी लोगों को गले लगा कर उनका स्वागत किया. डिजनीलैंड के बाहर लगी कतार में करीब 10,000 लोग बेसब्री से अंदर जाने का इंतेजार कर रहे थे. कई लोग तो इस विशाल थीम पार्क के दोबारा खुलने की खबर सुन कर रात भर बाहर इंतेजार करते रहे. पिछले महीने जापान में आए भूकंप से डिजनीलैंड को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन एहतियात के तौर पर इसे बंद कर दिया गया था.

अपने पति और बेटी के साथ यहां आई 35 वर्षीय हिरोको इचिमुरा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि यह पार्क एक बार फिर खुल गया है. हमने छह महीने पहले ही टिकट खरीद लिए थे. हम चाहते थे कि हम अपनी बेटी का जन्मदिन यहां मनाएं, लेकिन फिर हमने उम्मीद छोड़ दी थी."

अपने महमानों के मनोरंजन में डिजनीलैंड ने कोई कसार नहीं छोड़ी. लोगों का मन लुभाने के लिए डिजनी के कई किरदारों ने यहां एक म्यूजिकल परेड भी की. टोक्यो डिजनीलैंड के निदेशक क्योइचिरो उएनिशि ने कहा कि वो चाहते थे कि उस दुख के वक्त वो लोगों को थोड़ी खुशी देना चाहते थे, "कई लोगों ने हमें कहा कि यह सही समय नहीं है, हम बहुत जल्दी कर रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने हमारा उत्साह बढाया और कहा इस वक्त मायूस लोगों के चहरों पर मुस्कराहट लाने की जरूरत है." उएनिशि ने कहा कि वो लोगों के हस्ते हुए चहरे देख कर बहुत खुश हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें