1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

टेक्सस में गोलीबारी, 26 की मौत

६ नवम्बर २०१७

अमेरिकी राज्य टेक्सस के एक बैप्टिस्ट चर्च में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक पादरी की 14 साल की बेटी भी शामिल है. बंदूकधारी के भी मारे जाने की खबरें हैं.

https://p.dw.com/p/2n4tt
USA Texas Schießerei Kirche in Sutherland Springs
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Austin American-Statesman/N. Wagner

टेक्सस के गवर्नर ग्रेक अबॉट ने रविवार को बताया कि दक्षिणी टेक्सस के सदरलैंड इलाके में एक चर्च में यह गोलीबारी हुई जिसमें अब तक 26 लोगों की जानें गयी हैं. बताया जाता है कि बंदूकधारी अकेला ही था और जब वह चर्च में घुसा तो वहां रविवार की प्रार्थना चल रही थी. पुलिस के मुताबिक उसके पास एक एसॉल्ट राइफल थी. काले कपड़े पहने इस व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. अधिकारियों के अनुसार वहां 5 से 72 साल तक की उम्र के लोग मौजूद थे. विल्सन काउंटी के कमिश्नर एलबर्ट गोमेज ने बताया कि रविवार की घटना में 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

USA Texas Schießerei Kirche in Sutherland Springs
घटनास्थल से कुछ दूर मिला हमलावर का शवतस्वीर: picture-alliance/AP/D. Abate

पुलिस के अनुसार हमलावर एक गोरा आदमी था जिसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास थी. उसकी पहचान जारी नहीं गयी है. हालांकि बाद में समाचार एजेंसी एपी ने दो गुमनाम अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि हमलावर का नाम डेविन कैली है जो नजदीकी सैन एंटोनियो शहर के पास रहता है. सेंट एंटोनियो एक्सप्रेस न्यूज अखबार के अनुसार अमेरिका एयरफोर्स में काम कर चुके कैली का 2012 में कोर्ट मार्शल हुआ था. उसे घरेलू हिंसा का दोषी ठहराया गया था. पुलिस इस हमले के पीछे उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उसके घर की तलाशी भी ली जा रही है.

पांच एशियाई देशों के दौरे पर गये अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह गोलीबारी की घटना से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. अमेरिका में अकसर ऐसी गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनके लिए तथाकथित गन कल्चर को जिम्मेदार माना जाता है. अमेरिका में कोई भी आसानी से बंदूक खरीद सकता है. आलोचक गोलीबारी की घटनाओं के लिए गन कल्चर को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन उसे खत्म करने के मुद्दे पर अमेरिका में एकराय नहीं है.

(आम आदमी को अमेरिका में ऐसे मिलती है बंदूक)

एके/ओएसजे (रॉयटर्स, डीपीए)