1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइगर वुड्स शानदार गोल्फ़र हैं: ओबामा

१८ मार्च २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गोल्फ़र टाइगर वुड्स को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है और अगले महीने गोल्फ़ की दुनिया में उनकी वापसी का स्वागत किया है. सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे वुड्स.

https://p.dw.com/p/MVee
तस्वीर: AP

एक टीवी इंटरव्यू में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारी भरकम सवालों के जवाब देने के बाद ओबामा से कहा गया कि दर्शक टाइगर वुड्स की वापसी की घोषणा पर उनकी राय जानना चाहते हैं.

Barack Obama bei Vorwahl Ralley in Iowa
तस्वीर: AP

इस पर ओबामा ने कहा, "मुझे लगता है कि टाइगर वुड्स ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अपने परिवार को धोख़ा दिया और यह उनका निजी मामला है जिसे वही ठीक कर सकते हैं. लेकिन मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वह एक शानदार गोल्फ़र हैं."

सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद टाइगर वुड्स कई महीनों तक गोल्फ़ से दूर रहे लेकिन अब उन्होंने अगले महीने ऑगस्टा नेशनल गोल्फ़ मास्टर्स में हिस्सा लेने की घोषणा की है. टाइगर वुड्स अपनी ग़लतियों पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल से शुरू होने जा रही प्रतियोगिता में वह हिस्सा लेंगे.

टाइगर वुड्स पर कई युवतियों से संबंध रखने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनका अपनी पत्नी के साथ भी झगड़ा हो गया था. इस सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद वह गोल्फ़ के मैदान से दूर हो गए. कुछ समय पहले टाइगर ने अपने किए पर माफ़ी मांगी और खेल में लौटने के संकेत दिए. स्कैंडल में फंसने के बाद नाइकी सहित कुछ कंपनियों ने वुड्स के साथ अपने अनुबंध ख़त्म कर दिए थे.

न्यू यॉर्क युनिवर्सिटी के खेल प्रबंधन के प्रोफ़ेसर रॉबर्ट बोलैंड का कहना है कि "स्पॉन्सर्स के लिए ही वे खेल में लौटे हैं. इस टूर्नामेंट में खेलने की वजह स्पॉन्सर्स को शांत रखना है. अगर वह बहुत लंबे समय के लिए खेल से दूर रहते तो उनकी तरफ़ से अनुबंध टूट सकता था और इसीलिए वह मैदान पर लौटे हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन