1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोहानिसबर्ग में भारत की बल्लेबाजी

१५ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जोहानिसबर्ग की पिच को बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है. धोनी ने कहा, 270 रन या उसके पार जाने की कोशिश करेंगे.

https://p.dw.com/p/zy08
तस्वीर: AP

टॉस हारने के लिए मशहूर होते जा रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार सिक्के को अपने साथ कर लिया. टॉस जीतने के बाद मुस्कुराते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ''हम स्कोरबोर्ड में रन जोड़ना चाहते हैं. यह ट्रैक अच्छा लग रहा है. शुरुआत में गेंद थोड़ा स्विंग हो सकती है लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त होगी. हम सीरीज में 2-0 नहीं पिछड़ना चाहते हैं. हमने देखा है कि यहां 270 रन का स्कोर ठीक रहता है.''

डरबन वनडे में बुरी तरह हारने के बावजूद भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय टीम इस प्रकार है: सचिन तेंदुलकर, मुरली विजय, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल.

मैच डे नाइट है, लिहाजा भारतीय टीम टॉस की बड़ी बाधा तो पार कर चुकी है. दूधिया रोशनी में बाद में खेलने वाली टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. मैदान पर ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंद स्विंग होगी और विकेट के टूटने पर स्पिनरों को भी बढ़िया उछाल मिलेगा.

टॉस से दक्षिण अफ्रीका कप्तान ग्रैम स्मिथ निराश जरूर हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि गेंदबाज जल्दी भारत के विकेट गिरा देंगे. स्मिथ ने कहा, ''मौसम खेल में खलल डाल सकता है लेकिन उम्मीद है कि गेंदबाज पहले वनडे जैसा प्रदर्शन करेंगे.''

पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत अब तक 1-0 से पीछे है. पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने उसे 135 रन से हरा दिया. रात में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 36 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें