1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैक्सन के डॉक्टर ने मानवहत्या के आरोप ठुकराए

९ फ़रवरी २०१०

माइकल जैक्सन के डॉक्टर ने मानवहत्या के आरोपों से इनकार किया है. पिछले साल जैक्सन की अचानक मौत के बाद डॉ. कॉनराड मरे से स्वीकार किया उन्होंने पॉप किंग को सोने के लिए बेहोशी की बेहद पावरफ़ुल दवा प्रोपोफ़ॉल दी थी.

https://p.dw.com/p/Lwdi
आरोपों से किया इनकारतस्वीर: AP

डॉ. मरे जब सोमवार को लॉस एंजलिस की अदालत में पेश होने आए, तो वहां जमा जैक्सन के बहुत से प्रशंसक "हत्यारा" कह कर उनके ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे. अदालत में अंदर उन्हें जैक्सन परिवार की खरी खोटी सुननी पड़ी. लेकिन जब जज ने मरे से सवाल किए, तो उन्होंने संयम से साथ जवाब दिए.

25 जून 2009 को जैक्सन की मौत के बाद से ही मरे सवालों के घेरे में हैं. जैक्सन की शव परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी मौत प्रोपोफ़ोल और अन्य पावरफ़ुल दवाइयों की वजह से हुई. जांच के दौरान जैक्सन के शरीर में कई दर्द निवारक दवाएं भी पाई गईं. पिछले साल अदालत में पेश दस्तावेज़ों के मुताबिक़ मरे के डॉक्टर बैग और जैक्सन के घर में एक टेबल पर भी प्रोपोफ़ॉल की बोतलें मिलीं.

अभियोजन पक्ष का कहना है, "मरे ने ग़ैर क़ानूनी रूप से, लेकिन बिना किसी दुर्भावना के जैक्सन की हत्या की है." अगर मरे पर यह आरोप साबित हो जाता है, तो उन्हें चार साल तक की सज़ा हो सकती है. वहीं जैक्सन के चाहने वालों का कहना है कि अगर मरे के चलते जैक्सन की मौत हुई, तो यह सज़ा बहुत ही कम है.

Bildergalerie Michael Jackson
अचानक अलविदा कह गए जैक्सनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

अदालती दस्तावेज़ों के मुताबिक, "मरे ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने जैक्सन को प्रोपोफ़ोल देकर कुछ ग़लत नहीं किया है और वह पहले डॉक्टर नहीं थे जिन्होंने पॉप किंग को यह दवा दी." हृदयरोग विशेषज्ञ मरे को मई 2009 में उस वक़्त माइकल जैक्सन का इलाज करने को कहा गया, जब वह लंदन में होने वाले अपने 50 कंसर्ट्स की तैयारी में जुटे थे.

2005 में जैक्सन को 13 साल के एक लड़के से यौन दुर्व्यवहार के आरोप में अदालत के चक्कर लगाने पड़े. हालांकि बाद में वह बरी हो गए, लेकिन इससे उनका करियर हाशिए पर चला गया. लंदन कंसर्ट्स के ज़रिए जैक्सन वापसी करना चाहते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह