1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैक्सन की मौत के बाद भी करोड़ों की कमाई

१४ अगस्त २००९

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत से जुड़ा विवाद क़रीब दो महीने बाद भी अनसुलझा हो लेकिन उनके नाम पर कमाई बेशुमार हो रही है. जैक्सन के एस्टेट ने करोड़ो डॉलर कमा लिए हैं.

https://p.dw.com/p/J9Kj
तस्वीर: AP

पॉप स्टार माइकल जैक्सन के एस्टेट ने फ़िल्मों और विज्ञापनों के कॉंट्रेक्ट के ज़रिए उनकी मौत के बाद से 10 करोड़ डॉलर कमा लिए हैं. इस साल के अंत तक 10 करोड़ डॉलर की कमाई उसे और होगी.

द न्यूयार्क टाइम्स अख़बार के हवाले से छपी ख़बरों के मुताबिक इस पहाड़ जैसी कमाई का अधिकांश हिस्सा उस क़र्ज़ की अदायगी में जाएगा जो माइकल के सिर पर था.

हालांकि वो अपने पीछे कुल कितनी कमाई और कितना क़र्ज़ छोड़ गए हैं इसका ठीक ठीक आंकड़ा सामने नहीं आया है.

जैक्सन की जायदाद के को एक्सीक्यूटर और उनके वकील जॉन ब्रांका का अनुमान है कि माइकल अगर ज़िंदा होते तो पांच से दस करोड़ डॉलर कमा रहे होते.

माइकल जैक्सन की मां और तीनों बच्चों को जायदाद से क़रीब 40 फ़ीसदी हिस्सा मिलेगा. और 20 फ़ीसदी चैरिटी में जाएगा.

इस बात का एलान भी किया गया है कि अपने मशहूर मून वॉक डांस की टीवी प्रस्तुति में जो दस्ताना माइकल ने पहना था उनकी भी नीलामी की जाएगी. बोली शुरू होगी 40 हज़ार डॉलर से. फ़िलहाल ये दस्ताना कोमोडोर्स बैंड के वॉल्टर क्लाइड ऑरेंज के पास है और वो इसे बेचना चाहते हैं.

1983 की उस मशहूर प्रस्तुति के बाद ऑरेंज ने माइकल जैक्सन का ऑटोग्राफ मांगा था लेकिन जैक्सन ने इसके बदले उन्हें अपना दस्ताना ही दे डाला. आज ये नायाब कमाई का संभावित ज़रिया बन गया है.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- ओ सिंह