1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीती जागती देवी हैं मायावती: बीएसपी

२३ मार्च २०१०

बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री मायावती जीती जागती देवी हैं. पार्टी ने कहा है कि मायावती को सोने और चांदी में तोलना आगे भी जारी रखा जाएगा.

https://p.dw.com/p/MZbg
आगे भी ऐसे ही स्वागत करेगी पार्टीतस्वीर: DW

उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान मायावती को नोटों की माला पहनाई गई थी जिसके चलते मुख्यमंत्री और पार्टी आलोचना के केंद्र में आ गई थी. लेकिन पार्टी इससे परेशान नहीं है और उसने डंके की चोट पर कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का स्वागत आने वाले दिनों में भी नोटों की माला से ही किया जाएगा.

Die Ministerpräsidentin von Uttar Pradesh Mayawati
तस्वीर: UNI

बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री मायावती जीती जागती देवी हैं. पार्टी ने कहा है कि मायावती को सोने और चांदी में तोलना आगे भी जारी रखा जाएगा.

गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब देश भर के मंदिरों में करोड़ो रुपये चढ़ावे के रूप में चढ़ाए जाते हैं तो कोई भी जवाब तलब करने की कोशिश नहीं करता. "जब मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले पैसे का कोई हिसाब नहीं है तो फिर पार्टी अपनी जीती जागती देवी को दिए जाने वाले धन का हिसाब क्यों दे. अगर बीएसपी कार्यकर्ता अपनी जमा पूंजी, अपने वेतन से अपनी देवी को कुछ भेंट करते हैं तो यह बात मीडिया और राजनीति में मनुवादियों को बर्दाश्त नहीं होती."

बीएसपी का कहना है कि उत्तर प्रदेश से विपक्षी पार्टियों का सफ़ाया हो गया है और इसके चलते ये पार्टियां एक दलित की बेटी को माला पहनते देखना हज़म नहीं कर सकती. इससे पहले हाई कोर्ट ने लखनऊ में महारैली के दौरान ख़र्च की सीबीआई जांच कराने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

विपक्षी दलों का आरोप है कि महारैली में करोड़ो रुपये ख़र्च किए गए और मुख्यमंत्री को क़रीब 20 करोड़ रुपये की माला पहनाई गई. हालांकि आयकर विभाग ने कहा है कि मायावती को पहनाई गई नोटों की माला की जांच कराई जाएगी और पता लगाने की कोशिश होगी कि धन का स्त्रोत क्या था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़