1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जितना आपका उतना ही किन्नरों का भी है देश

२ सितम्बर २०१५

इस वीडियो का शीर्षक ही सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या समाज का रवैया इनके साथ सही रहा है? वीडियो का नाम है 'भारतीय हम भी हैं.' वीडियो में राष्ट्रगान गाने वाले और कोई नहीं किन्नर समुदाय के सदस्य हैं.

https://p.dw.com/p/1GPzx
Screenshot YouTube Viral Video Transgenders India
तस्वीर: YouTube/Yathartha Pictures

वीडियो का आयडिया आने से इसके तैयार होने तक में दो साल का समय लग गया, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर आया. इसे 26 वर्षीय नील सरकार और 22 वर्षीय तुषार ने फिल्म निर्माण कंपनी 'यथार्थ पिक्चर्स' के बैनर तले तैयार किया.

फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसके मुताबिक उन्हें तीसरे लिंग का दर्जा दिया गया और सरकार को आदेश दिया गया कि किन्नरों को नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण दिया जाए.

वीडियो में दिखाई दे रहे सात किन्नर अलग अलग पेशों को दिखाने वाले हुलिए में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के जरिए उन्हें देश के अभिन्न हिस्से के रूप में शामिल किए जाने पर गौरवांवित दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए.

एसएफ/आरआर