1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जापान में जुए को मंजूरी, लेकिन खेल आसान नहीं

२१ अगस्त २०१८

जापानी सरकार ने जुआ खेलने को कानूनी दर्जा देने का फैसला किया है. ओसाका में पहला कसीनो खुलने जा रहा है. कसीनो मालिकों ने दिन-रात एक किया हुआ है, लेकिन स्थानीय लोग कसीनो खोले जाने का विरोध कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/33RIi
Casino - Glücksspiel mit einarmigen Banditen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kegler

जापान के ओसाका शहर में देश का पहला कसीनो रिसॉर्ट खुलने वाला है. मकाउ के कसीनो मेल्को रिसॉर्ट ने एक त्योहार को लेकर काफी तैयारियां की है. कंपनी के सीईओ लॉरेंस हो ने ओसाका के गवर्नर से मुलाकात कर प्राकृतिक आपदा के लिए दान दिया है. वहीं, त्योहार के मौके पर एमजीएम रिसॉर्ट के सीईओ जिम मुरेन ने मशहूर म्यूजिक बैंड ब्लू मैन ग्रुप को न्यौता देकर करीब 100 अतिथियों के मनोरंजन की व्यवस्था की है. इन कंपनियों की यह कवायद इसलिए हो रही है ताकि ओसाका में उनका कसीनो खुल सके. फिलहाल जापानी सरकार ने शुरुआत के तीन लाइसेंसों को मंजूरी दे दी है. 20.7 लाख आबादी वाले इस शहर में स्थानीय नेताओं और कारोबारियों के सहयोग से कसीनो खोला जाएगा.

एमजीएम कसीनो कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एड बोअर्स के मुताबिक, टोक्यो और योकोहामा राजी नहीं हुए, लेकिन ओसाका ने कसीनो खोलने के लिए हामी भर दी. यहां गैलेक्सी एंटरटेनमेंट कॉर्प, सीजर एंटरटेनमेंट कॉर्प, जेंटिंग सिंगापुर लिमिटेड और लास वेगस सैंड्स कॉर्प जैसी बड़ी कसीनो कंपनियां आना चाहती हैं. इन्वेस्टमेंट बैंक मोर्गन स्टैनली के मुताबिक, ओसाका के कसीनो से सालाना 4 अरब डॉलर की कमाई होगी. उम्मीद की जा रही है कि पहला कसीनो रिसॉर्ट 2024 तक खुल जाएगा, लेकिन उसके पहले कसीनो कंपनियों को सरकार का भरोसा जीतना होगा. ओसाका के गवर्नर इशिरो मात्सुई कहते हैं, ''हमारी कोशिश है कि ओसाका में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाए.''

Schweiz Casino in Zürich
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Keystone/G. Bally

भ्रष्टाचार पर लगाम

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दर्जनों कसीनो मालिकों और नेताओं की बैठकें हो रही हैं. ओसाका नहीं चाहता कि कसीनो मालिकों से बातचीत में जरा भी भ्रष्टाचार हो. जुलाई में ओसाका के सरकारी अधिकारियों के पार्टियों में जाने, तोहफे लेने या किसी के साथ खाना खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. यही नहीं, सरकार ने तय किया कि अधिकारी किसी एकांत जगह पर कसीनो मालिकों से नहीं मिलेंगे.

फिलहाल कसीनो चलाने वाली आठ बड़ी कंपनियां ओसाका आना चाहती हैं जिनमें एमजीएम, सैंड्, और मेल्को का नाम प्रमुख है. ये कंपनियां करीब 10 अरब डॉलर रिसॉर्ट में लगाने को तैयार है. आंकड़ों पर गौर करें तो 2012 से 2018 के बीच 11 कसीनो कंपनियों के दिग्गजों ने गवर्नर मात्सुई से 25 बार बात की है. मई 2017 से अब तक प्रबंधन और कसीनो से जुड़ी अन्य कंपनियों ने ओसाका के अधिकारियों से 119 बार मुलाकात की है. हालांकि ओसाका प्रशासन इन आंकड़ों को खारिज करता है.

लोगों में डर

ओसाका प्रशासन चाहता है कि कसीनो को ड्रीम आइलैंड के नाम से मशहूर युमेशिमा द्वीप पर खोला जाए. इंसान के बनाए इस द्वीप को 70 के दशक में बनाना शुरू किया गया था. जापान का आर्थिक बुलबुला जब फूटा तो ओसाका शहर को बड़ा झटका लगा और अगले दो दशकों तक उबरने में मुश्किलें आईं. हालांकि पांच वर्षों में ओसाका में विदेशी पर्यटकों के आने में इजाफा हुआ है. 2017 में 1.1 करोड़ पर्यटक ओसाका आए. मेल्को कसीनो के सीईओ हो कहते हैं, ''मेरे लिए ओसाका में कसीनो खोलना जिंदगी की सबसे बढ़िया उपलब्धि है.''

पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के मार्च में हुए पोल से पता चलता है कि ओसाका की 42 फीसदी जनता नहीं चाहती कि उनके शहर में कसीनो खुले. उन्हें डर है कि लोगों को जुए की लत लग जाएगी. सरकार की कोशिश है कि लोगों की राय बदले और इसके लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, एक रिसॉर्ट के खुलने से सालाना 80 हजार नौकरियां पैदा होंगी. उधर, ओसाका की हैनन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर तेरुओ साकुरादा इसका विरोध करते हुए कहते हैं कि ऐसी नौकरियों में ज्यादातर पार्ट टाइम या कम वेतन वाली होंगी. उनका कहना है, ''सरकार चाहती है कि कसीनो के खुलने से पर्यटन और विदेशी निवेश को बढ़ावा मिले लेकिन यह टिकाउ अर्थव्यवस्था का मॉडल नहीं है."

फिलहाल कसीनो मालिकों के लगातार जोर के बाद भी ओसाका की जमीनों को खरीदा नहीं गया है. गवर्नर मात्सुई कहते हैं, ''इसमें कोई शक नहीं कि कसीनो के खुलने में काफी राशि आएगी और यह बड़ा बिजनेस होगा. हम चाहते हैं कि खुलापन रहे जिससे लोगों को यह न लगे कि भ्रष्टाचार या धोखाधड़ी हुई है.''

वीसी/एमजे(रॉयटर्स)