1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'जवाब दें सोनिया और मनमोहन'

२१ अक्टूबर २०१२

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी. केजरीवाल का कहना है कि पहले प्रधानमंत्री और रॉबर्ट वाड्रा उनके सवालों का जवाब दें, बाकी आगे देखी जाएगी.

https://p.dw.com/p/16U0w
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इंडिया अंगेस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने खुली चुनौती देते हुए कहा, "हमने रॉबर्ट वाड्रा और प्रधानमंत्री के सामने कुछ प्रश्न रखे हैं. पहले उन्हें जवाब देने दें, हम दिग्विजय सिंह के सभी सवालों का जवाब देंगे. मैं सिंह से गुजारिश करता हूं कि वे श्रीमती गांधी, प्रधानमंत्री या राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस में आने के लिए प्रोत्साहित करें."

केजरीवाल के निशाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी रहे. एक दिन पहले ही दिग्विजय ने केजरीवाल पर आरोप लगाए थे. रविवार को दिग्विजय पर पटलवार करते हुए केजरीवाल ने कहा, "चलिए एक दूसरे से सवाल करते हैं और अपने सार्वजनिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर जनता को भी सवाल करने देते हैं. क्या दिग्विजय सिंह तैयार हैं. अगर वह अपनी पार्टी प्रमुख या प्रधानमंत्री को मना नहीं कर सकते तो लोगों को पता चल जाएगा कि वे यह सब सस्ती लोकप्रियता और ध्यान खींचने के लिए कर रहे हैं."

Indien nach den Wahlen Manmohan Singh und Sonia Gandhi
तस्वीर: AP

केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने वाड्रा या लोकपाल पर किए गए सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले प्रधानमंत्री, वाड्रा और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से जवाब मांग कर लाएं, "वह हमसे व्यक्तिगत जीवन के बारे में जितने चाहे उतने सवाल कर सकते हैं, हम उत्तर देंगें. लेकिन उसके बाद हम सवाल करेंगे, उन्हें भी सार्वजनिक रूप से उनका जवाब देना चाहिए."

दुविधा में फंसी कांग्रेस के बचाव में रविवार को दिग्विजय सिंह ने एक नया पासा फेंका. सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के रिश्तेदारों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मुताबिक कांग्रेस ने कभी इन आरोपों का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया.

वाड्रा को लेकर सोनिया गांधी से किए जा रहे सवालों को खारिज करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "सोनिया गांधी राबर्ट वाड्रा की चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं हैं."

दिग्विजय के इन बयानों को भी केजरीवाल ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम किसी एक पार्टी के विरुद्ध नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, "वह ये मुद्दे नैतिक आधार पर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के आधार पर सामने नहीं ला रहे हैं. इस मामले को स्वीकार करने के लिए मैं सिंह को बधाई देता हूं. उनके पास बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत हैं. बीजेपी के पास भी वाड्रा और सिंह के खिलाफ सबूत हैं लेकिन दोनों में आपसी समझदारी भी है."

ओएसजे/आईबी (पीटीआई)