1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्द ही आत्मकथा रिलीज करेंगे शाहरुख

७ जून २०११

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी एक तमन्ना पूरी करने वाले हैं. उनकी आत्मकथा ट्वेन्टी ईयर्स इन ए डीकेड रिलीज होने वाली है. इस किताब में किंग खान ने 1991 से 2001 तक का अनुभव बयान किया है.

https://p.dw.com/p/11VrE
तस्वीर: webdunia

शाहरुख का कहना है कि इस किताब को पूरा करने में उन्हें पूरे दस साल लग गए. उन्होंने बताया, "मैंने एक किताब लिखी है और अब यह पूरी हो चुकी है. अब मैं अपने लेखक मित्रों से आग्रह करूंगा कि वे इसे एडिट कर दें ताकि इसे रिलीज किया जा सके. मैं पिछले 10 साल से इस किताब को लिख रहा हूं."

शाहरुख ने बताया, "इस किताब का नाम है ट्वेन्टी ईयर्स इन ए डिकेड क्योंकि मुझे लगता है कि 1991 से 2001 के बीच के 10 सालों में मैंने 20 साल जीया है. किताब सकारात्मक पहलुओं और उम्मीदों पर आधारित है. यह थोड़ा फनी भी है, बिलकुल मेरे जैसी. मैंने अपनी जिंदगी की बातें बहुत आसान तरीके से लिखी हैं."

खान ने 1988 में सबसे पहले फौजी नाम के धारावाहिक से टेलीविजन के पर्दे पर जगह बनाई और अगले साल वह सर्कस में नजर आए. इसके बाद 1992 में उन्होंने दीवाना फिल्म से रुपहले पर्दे पर दस्तक दी, जो सुपरहिट रही. इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थीं.

Flash-Galerie Shahrukh Khan und Gauri Khan
तस्वीर: AP

शाहरुख ने बताया कि किताब में बहुत कुछ है, उनके निजी अनुभव हैं और पत्रकारिता पर भी चर्चा की गई है. 45 साल के शाहरुख ने बताया कि उनका पसंदीदा अध्याय वह है, जिसमें उन्होंने अपने माता पिता के बारे में बताया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले दिनों में कोई फिल्म भी लिखेंगे, किंग खान ने कहा, "मुझे लगता है कि कोई भी कहानी लिख सकता है लेकिन स्क्रीनप्ले लिखना आसान नहीं है. हालांकि अपनी हर फिल्म में मैं थोड़ा बहुत योगदान देता हूं लेकिन पूरी कहानी लिखना.. मुझे नहीं लगता मैं ऐसा कर पाऊंगा."

बॉलीवुड के सुपर स्टार ने बताया कि उन्हें पढ़ना बहुत पसंद है और वह हमेशा कुछ पढ़ना चाहते हैं. शाहरुख के मुताबिक जब वह किसी होटल में रहते हैं और उन्हें कोई किताब नहीं मिलती है तो वह दरवाजे पर चिपके निर्देश पढ़ने लगते हैं कि आग लगने पर कमरे से कैसे भागना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी