1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी बना यूरोपीय संघ का अध्यक्ष: क्या होंगी प्राथमिकताएं?

क्रिस्टोफ श्ट्राक
१ जुलाई २०२०

सदस्य देशों को बारी बारी से मिलने वाली यूरोपीय संघ की अध्यक्षता अगले छह महीने जर्मनी के हाथों में होगी. बतौर चांसलर अंगेला मैर्केल के लिए यह आखिर मौका है जब जर्मनी 27 देशों वाले संघ का नेतृत्व कर रहा है.

https://p.dw.com/p/3eddi
जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल
मैर्केल बतौर चांसलर अपना आखिरी कार्यकाल पूरा कर रही हैंतस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Nietfeld

यूरोपीय संघ की परिषद के अध्यक्ष के तौर पर जर्मनी का नया कार्यकाल 1 जुलाई को शुरू हुआ. लेकिन इससे कुछ दिन पहले ही मैर्केल ने कहा, "यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि हम यूरोपीय संघ के इतिहास का सबसे गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे हैं." चांसलर के तौर पर मैर्केल अपना आखिरी कार्यकाल पूरा कर रही हैं. ऐसे में यूरोपीय संघ और खुद उनके सामने जो चुनौतियां हैं, उनसे निपटना आसान नहीं होगा.

दुनिया भर की आर्थिक सेहत को तगड़ा धक्का पहुंचाने वाली कोरोना महामारी कुछ कमजोर पड़ी है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. ऐसे में साझा यूरोपीय परियोजनाओं में नई जान फूंकना सबसे जरूरी है. अगर सब कुछ ठीक रहा - हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है - तो ब्रेक्टिज यानी यूरोपीय संघ के तीसरे सबसे बड़े सदस्य ब्रिटेन का संघ से बाहर जाना और अर्थव्यवस्था जर्मनी के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकताएं होंगी.

एक निजी जुनून

मैर्केल के लिए यूरोप कभी एक सहज क्षेत्र नहीं रहा है. इस सिलसिले में घरेलू राजनीति में उनकी तुलना कभी कभी उनके पूर्ववर्ती सीडीयू चांसलर हेल्मट कोल से की जाती है. कोल ने पहले विश्व युद्ध में अपने चाचा को खोया और दूसरे विश्व युद्ध में अपने बड़े भाई को. उन्होंने जो कष्ट सहा, उसके कारण यूरोपीय प्रोजेक्ट में उनका बहुत विश्वास था. उनके लिए यूरोपीय सहयोग को बढ़ाना और दुश्मनों को मित्रों में तब्दील करना एक निजी जुनून था.

इसीलिए एक कंजरवेटिव राजनेता कोल की फ्रांस के मध्य वामपंथी राष्ट्रपति फ्रांसुआ मितरौं के साथ इतनी गहरी दोस्ती हो पाई. यूरोप में चलने वाली साझा मुद्रा यूरो इन्हीं दोनों की साझा कोशिशों का नतीजा है.

कोल और मितरौं
कोल और मितरौं के बीच गहरी दोस्ती ने सहयोग की नई इबारत लिखीतस्वीर: ullstein bild - Sven Simon

 

पिछली बार जर्मनी 2007 के शुरुआती छह महीनों के लिए यूरोपीय संघ का अध्यक्ष बना था. वित्तीय संकट शुरू होने से ठीक पहले. उस समय बतौर चांसलर मैर्केल का पहला कार्यकाल था. वह घरेलू मोर्चे पर अपने पैर जमा रही थीं. तब 17 जनवरी 2007 को कहा था, "मैंने अपना पूरा जीवन यूरोप में बिताया है लेकिन यूरोपीय संघ में मैं खुद काफी कुछ नया पाती हूं क्योंकि मैं पूर्वी जर्मनी में पली बढ़ी हूं." उन्होंने कहा, "35 साल की उम्र तक मैं बाहरी व्यक्ति के तौर पर यूरोपीय संघ को जानती थी, 1990 के बाद से मैं इसे एक अंदर वाले व्यक्ति के तौर पर जानने लगी."

क्या यूरोपीय संघ दरक रहा है?

2020 में अब फिर बड़ा संकट सामने खड़ा है. मैर्केल उत्साहित और निर्याणक दिखाई पड़ती हैं. ऐसा लगता है कि यूरोपीय संघ के ढांचे में दिख रही दरारों ने मैर्केल को इस तरह सक्रिय होने के लिए मजबूर किया है. सदस्य देशों ने कोरोना संकट में अपनी सीमाएं बंद कर दीं और कई देशों में राष्ट्रवाद हिलौरे मार रहा है. 65 वर्षीय मैर्केल के करीबी लोग कहते हैं कि यूरोपीय संघ का मुद्दा मैर्केल के दिल के उसी तरह करीब हो गया है जिस तरह कोल के था.

उन्होंने महामारी को देखते हुए यूरोपीय बजट में हिस्सेदारी की जर्मन लक्षमण रेखा के सिलसिले में रियायत या आधी रियायत दी है. मई के मध्य में मैर्केल और माक्रों ने जो राहत पैकेज पेश किया उसका मकसद जरूरतमंद और कर्ज में दबे देशों की मदद करना है, खासकर इटली और स्पेन जैसे देशों की. पहली बार यूरोपीय संघ के देशों को ऐसी मदद दी जा रही है जिसे चुकाना जरूरी नहीं होगा.

माक्रों के साथ प्रेस कांफ्रेस में मैर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ अपने इतिहास की सबसे गंभीर चुनौती झेल रहा है. उन्होंने कहा, "ऐसा संकट उचित कदमों की मांग करता है." मैर्केल और माक्रों का स्पष्ट संदेश है कि यूरोपीय संघ की बुनियाद रखने वाले देश इसे मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी