1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के म्यूजियम से अनमोल जेवरों की चोरी

२६ नवम्बर २०१९

जर्मनी के ड्रेसडेन शहर के म्यूजियम से लुटेरे 18वीं सदी के अनमोल जेवर चुरा कर ले गए हैं. चोरों ने चोरी से ठीक पहले बिजली काट दी थी और अलार्म नहीं बजे.

https://p.dw.com/p/3TjN0
Einbruch Grünes Gewölbe Dresden
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert

ड्रेसडेन के शाही महल के ग्रीन वॉल्ट में 4000 से ज्यादा अनमोल चीजें हैं. इनमें सोना, चांदी, जवाहरात और हाथीदांत भी शामिल हैं. सोमवार को चोर यहां से कुछ अनमोल चीजें चुराने में कामयाब हो गए. चोरी गई चीजों में एक बेशकीमती हीरा भी है जो 18वीं सदी में सैक्सनी के शासक ऑगस्टस द स्ट्रांग के संग्रह का हिस्सा है.

म्यूजियम के निदेशक का कहना है कि पहले हीरे के गहनों के तीन सेट के चोरी होने की आशंका जताई गई थी लेकिन वास्तव में उसके मुकाबले कम चीजें चोरी हुई हैं. ड्रेसडेन के स्टेट आर्ट कलेक्शन निदेशक मारियोन एकरमान ने सोमवार की शाम कहा, "अपराधी सारी चीजें ले जाने में कामयाब नहीं हुए, हम इनकी ठीक ठीक कीमत नहीं बता सकते क्योंकि ये चीजें अनमोल हैं."

Einbruch Grünes Gewölbe Dresden
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert

सोमवार को तड़के सुबह चोरों ने म्यूजियम के पास एक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगाई. इस आग की वजह से सड़कों पर लगी रोशनी और अलार्म बंद हो गए. हालांकि बिजली नहीं रहने के बावजूद निगराने के लिए लगे कैमरों ने काम करना जारी रखा और दो लोगों के म्यूजियम में अंदर घुसने की तस्वीरें कैद हो गईं. पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है उसमें एक टॉर्च लिए आदमी को कुल्हाड़ी से डिस्प्ले को तोड़ते देखा जा सकता है. पुलिस ने अपने बयान में कहा है, "पूरा काम महज कुछ मिनटों में ही खत्म हो गया."

चोरी के बाद संदिग्ध बाहर खड़ी ऑडी कार में सवार हो कर भाग गए. बाद में यह कार शहर के किसी और हिस्से में जलती हुई मिली. पुलिस इस गाड़ी की छानबीन कर रही है. कुछ अखबारों का कहना है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह किसी कलाकृति की सबसे बड़ी चोरी है.

Deutschland Grünes Gewölbe Dresden
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert

ग्रीन वॉल्ट के निदेशक डिर्क सिंड्राम का कहना है कि गहनों के जिन सेटों को लक्ष्य बना कर यह चोरी की गई वे "एक तरह से विश्व के लिए धरोहर हैं." इसमें करीब 100 चीजें हैं.

1723 में सैक्सनी के तत्कालीन शासक ऑगस्टस द स्ट्रांग ने ग्रीन वॉल्ट को बनवाया था. ड्रेसडेन स्टेट आर्ट कलेक्शन की 12 म्यूजियमों में से एक है. यूरोप के सबसे पुराने म्यूजियम में से एक ग्रीन वॉल्ट के खजाने में 63.8 सेंटीमीटर की एक मूर की प्रतिमा भी है जिस पर 547.71 कैरेट के नीलम की मणि लगी हुई है. इसे रूस के जार पीटर प्रथम ने भेंट दिया था. म्यूजियम के दो हिस्से हैं एक ऐतिहासिक और दूसरा आधुनिक.

Deutschland Grünes Gewölbe Dresden
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert

सोमवार को ऐतिहासिक हिस्से में सेंध लगाई गई जिसमें म्यूजियम का करीब तीन चौथाई खजाना शामिल है और यहां हर दिन एक निश्चित संख्या में ही दर्शकों को जाने की इजाजत मिलती है. दूसरे विश्वयुद्ध में शाही महल को काफी नुकसान हुआ था और ग्रीन वॉल्ट कई दशकों तक बंद ही रहा. आखिरकार मरम्मत के बाद इसे 2006 में दोबारा से खोला गया.

2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर राष्ट्रपति पहली बार जर्मनी आए थे तब चांसलर अंगेला मैर्केल ने उनसे यहीं मुलाकात की थी.

यह चोरी हाल के वर्षों में जर्मनी की दूसरी सबसे बड़ी और हाईप्रोफाइल चोरी है. 2017 में बर्लिन के बोडे म्यूजियम से 100 किलो और 24 कैरेट सोने का एक सिक्का चोरी हुआ था.

एनआर/ओएसजे (एएफपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी