1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के मार्टिन शुल्त्स यूरोपीय संसद के अध्यक्ष

१८ जनवरी २०१२

यूरोपीय संसद ने जर्मनी के सोशल डेमोक्रैट मार्टिन शुल्त्स को भारी बहुमत से संसद का अध्यक्ष चुना है. ढाई साल के कार्यकाल में यूरोपीय संसद को मजबूत बनाने के साथ शुल्त्स और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/13lQX
मार्टिन शुल्त्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

चुनाव से पहले ही मार्टिन शुल्त्स ने कह दिया था कि वे अपने पद को पिछले अध्यक्ष की तुलना में ज्यादा राजनीतिक बनाएंगे. वे यूरोपीय संसद का सिर्फ प्रतिनिधित्व ही नहीं करना चाहते हैं बल्कि उसे आयोग, मंत्रि परिषद तथा सदस्य देशों के राज्य व सरकार प्रमुखों जैसे यूरोपीय संघ के दूसरे प्रतिष्ठानों के प्रति और मजबूत करना चाहते हैं.

राजनीतिक मुद्दों की जिम्मेदारी

यूरोपीय संसद का अध्यक्ष संसद के अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष के साथ अध्यादेशों और नियमावलियों पर दस्तखत करता है. अध्यक्ष की मदद के लिए एक अध्यक्षमंडल होता है जिसे आम भाषा में ब्यूरो भी कहते हैं. वह संसद के प्रशासन और बजट के लिए जिम्मेवार है. छह संसदीय दलों के नेताओं के साथ मिलकर यूरोपीय संसद का अध्यक्ष अधिवेशनों का कार्यक्रम तय करता है.

Europäisches Parlament Präsident Jerzy Buzek Martin Schulz
बूजेक के साथ मार्टिन शुल्त्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

मार्टिन शुल्त्स ने हाल ही में कहा था, "यूरोपीय संसद जनता का चुना एकमात्र ईयू संस्थान है. इसका मेरे लिए मतलब यूरोपीय संघ में राजनीति की व्यापक जिम्मेदारी है, उन इलाकों के लिए भी जिसपर सरकार प्रमुख अपना दावा करते हैं." उन्होंने घोषणा की है कि यूरोपीय संघ के अगले शिखर सम्मेलन में वे बिन बुलाए भी 27 राज्य व सरकार प्रमुखों के साथ बैठेंगे.

आत्मविश्वासी और झगड़ालू

सोशल डेमोक्रैटिक संसदीय दल के नेता रहे मार्टिन शुल्त्स राजनीतिक विवादों और अपने शब्दों की ताकत के लिए जाने जाते हैं. उनके दो टूक बयानों और उनकी साफगोई ने वर्षों से उन्हें मीडिया का चहेता बना रखा है. मीडिया में अपनी नियमित उपस्थिति के कारण वे दूसरे यूरोपीय राजनीतिज्ञों की तुलना में जनता के बीच जाना माना चेहरा हैं.

2003 में यूरोपीय संसद में हुई एक घटना के बाद वे पूरे यूरोप में विख्यात हो गए थे. उन्होंने इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुस्कोनी की मीडिया मुगल होने के अलावा उनके पास कई पद होने के लिए कड़ी आलोचना की थी. बैर्लुस्कोनी को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने शुल्त्स को 'मजाक' में एक फिल्म में 'कापो' यानि नाजी यातना शिविर के गार्ड की भूमिका करने का ऑफर दे डाला. इस घटना ने सारी दुनिया में सुर्खियां बटोरी.

EU Dänemark Ratspräsidentschaft Helle Thorning-Schmidt in Straßburg mit Martin Schulz
परिषद अध्यक्ष डेनमार्क की हेले थॉर्निंग श्मिट के साथ शुल्त्सतस्वीर: dapd

लंबा करियर

कभी किताब बेचने वाले मार्टिन शुल्त्स ने सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी में लंबा रास्ता तय किया है. 19 साल की उम्र में वे पार्टी के सदस्य बने. लगभग दस साल तक आखेन के निकट वुर्सेलेन शहर के मेयर रहे. 1994 से वे यूरोपीय संसद के सदस्य हैं. 1999 से वे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं और 2004 से यूरोपीय संसद में सोशल डेमोक्रैटिक संसदीय दल के नेता हैं. यूरोपीय संसद की अध्यक्षता 56 वर्षीय शुल्त्स के अब तक के करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

यह पद उन्हें यूरोपीय संसद के दो बड़े संसदीय दलों के बीच सौदेबाजी की वजह से मिला है. कंजरवेटिव पार्टियों की यूरोपीय पीपल्स पार्टी और समाजवादी पार्टियों की प्रोग्रेसिव अलायंस ने तय किया है कि संसद अध्यक्ष का 5 साल का कार्यकाल वे आपस में आधा आधा बांटेंगे. इसलिए मंगलवार को हुए चुनाव से पहले ही तय था कि पोलैंड के कंजरवेटिव सांसद जैर्जी बूजेक की जगह पर जर्मन सोशल डेमोक्रैट मार्टिन शुल्त्स संसद अध्यक्ष बनेंगे. इस समय यूरोपीय संसद में 754 सदस्य हैं. उनमें से कंजरवेटिव संसदीय दल के 271 सदस्य हैं जबकि समाजवादियों के 190. साथ मिलकर उन्हें आसानी से बहुमत मिल जाता है. मार्टिन शुल्त्स 2014 में संसद के अगले चुनाव तक अध्यक्ष रहेंगे. 2007 से 2009 तक जर्मनी के ही हंस-गैर्ट पोएटरिंग यूरोपीय संसद के अध्यक्ष थे.

रिपोर्ट: राखेल गेसाट/मझा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी