1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी: कुत्ते को दिन में दो बार टहलाना होगा

२० अगस्त २०२०

जर्मनी में एक कानून लाने की तैयारी हो रही है जिसमें पालतू कुत्तों की ज्यादा देखभाल पर जोर दिया गया है, लेकिन इससे कुत्ता मालिकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

https://p.dw.com/p/3hDtF
Symbolbild Hunde an der Leine Gassi gehen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Klose

जर्मनी की कृषि मंत्री यूलिया क्लोएकनर कहती हैं कि वह इस कानून को पेश करेंगी जिसके तहत कुत्ता मालिकों को अपने इस वफादार दोस्त को दिन में कम से कम दो बार बाहर घुमाने ले जाना होगा. दोनों बार को मिलाकर कर कम से कम एक घंटा कुत्ते को घुमाना होगा.

नए नियमों के मुताबिक मालिक कुत्ते को घर पर बहुत देर तक बांधकर नहीं रख सकते. इसके अलावा कुत्ते को पूरे दिन घर पर अकेला भी नहीं छोड़ा जा सकेगा. जर्मनी में हर पांचवें व्यक्ति के पास कुत्ता है. इस तरह देश भर में लगभग 90 लाख कुत्ते घरों में पालतू जानवर के तौर पर रखे गए हैं.

कृषि मंत्री के मुताबिक, "कुत्ता कोई सॉफ्ट टॉय नहीं है और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना होगा." उनका कहा है कि उनका मंत्रालय कुत्तों पर होने वाली नई रिसर्चों को ध्यान में रखकर कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़िए: पालतू कुत्ते बिल्ली पर अरबों खर्च करते हैं जर्मन

नए कानून की मार कुत्तों की ब्रीडिंग कराने वालों पर भी पड़ सकती है. उन्हें एक समय में पिल्लों के साथ तीन से ज्यादा मादा कुत्तों को रखने की अनुमति नहीं होगी. कुत्तों के रहने की जगह कितनी बड़ी हो और वहां अधिकतम तापमान कितना रखा जा सकता है, इसे लेकर भी नियम बनाए जाएंगे.

क्लोएकनर ने कहा, "आजकल बहुत ज्यादा गर्मी है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि कुत्तों को गर्मी से बचाएं. यह बात उन्हें कहीं लाने-ले जाने पर भी लागू होती है."

बकरी के दूध पर पला बाघ का बच्चा

नए नियमों का विरोध

जानवरों के लिए बनाए जा रहे नियम फार्म में रखे जाने वाले जानवरों पर भी लागू होंगे. जर्मन डॉग एसोसिएशन के प्रवक्ता ऊडो कॉपरनिक ने जर्मन अखबार बिल्ड से बातचीत में कहा, "सभी कुत्तों के लिए एक जैसे नियम वास्तविकता से परे है."

बहुत से कुत्ता मालिकों ने यह बात भी कही है कि कुत्तों के लिए दिन में कम से कम एक घंटा कसरत जरूरी है, लेकिन उम्र, स्वास्थ्य और ब्रीड के हिसाब से हर कुत्ते की जरूरत अलग होती है.

नए कानून को लागू करने की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन यह जर्मनी के सभी 16 राज्यों में लागू होगा. अभी यह भी साफ नहीं है कि इस कानून को किस तरह लागू किया जाएगा.

एके/सीके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

 

ये भी पढ़िए: कुत्तों में बुद्धू और होशियार कौन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी