1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की सेना और पुलिस में 300 से ज्यादा चरमपंथी

१३ मई २०२२

जर्मनी की सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय और प्रांतीय सेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में 300 से ज्यादा धुर दक्षिणपंथी या इसी तरह के संगठनों से जुड़े चरमपंथियों की पहचान की गई है. बीते सालों में यह संख्या बढ़ती जा रही है.

https://p.dw.com/p/4BGoS
बीते सालों में जर्मनी में धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों की संख्या बढ़ी है
बीते सालों में जर्मनी में धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों की संख्या बढ़ी हैतस्वीर: Christian Mang/imago images

संघीय गृह मंत्रालय ने जुलाई 2018 से जुलाई 2021 के बीच संभावित चरमपंथ के 860 मामलों का विश्लेषण किया है. संघीय स्तर की सुरक्षा एजेंसियों में 176, जबकि राज्य स्तर के 684 मामलों के बारे में जांच की गई है.

जिन गतिविधियों की जांच की गई है, उनमें चरमपंथी संगठनों की सदस्यता या उनका समर्थन, सोशल मीडिया पर पोस्ट, धुर दक्षिणपंथी चरमपंथी आयोजनों में हिस्सा लेना और संबंधित चैट ग्रुपों की सदस्यता शामिल है. इस विश्लेषण के जरिये जिन मामलों की समीक्षा की गई है, उनमें से 38 फीसदी मामलों के दक्षिणपंथी चरमपंथ या इसी तरह की विचारधारा वाले अभियानों से संबंध होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंः जर्मन पुलिस में दक्षिणपंथी तत्वों की घुसपैठ

इनमें से एक अभियान है राइषबुर्गर या राइष सिटिजन. यह अभियान अमेरिका के नेशनलिस्ट सिटिजंस या दूसरी जगहों पर इसी तरह के अभियानों जैसा ही है. इस अभियान से जुड़े लोग आधुनिक जर्मन राज्य की अथॉरिटी को नहीं मानते और "प्राकृतिक अधिकार" सोच का प्रचार करते हैं. अक्सर ये लोग अपनी विचारधारा दक्षिणपंथी राजनीति और गुप्त साजिश के सिद्धांतों से जोड़ लेते हैं. ये लोग जर्मन सरकार को टैक्स देने से भी इनकार करते हैं. 

बहुत से दक्षिणपंथी चरमपंथियों ने टेलिग्राम को संपर्क का जरिया बनाया है
बहुत से दक्षिणपंथी चरमपंथियों ने टेलिग्राम को संपर्क का जरिया बनाया हैतस्वीर: Christoph Hardt/Future Image/Imago Images

रिपोर्ट के मुताबिक बीते तीन वर्षों में 300 से ज्यादा धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों से जुड़े मामलों के कारण 500 अनुशासनात्मक कार्रवाइयां हुई हैं. इनमें से कई लोगों को उनके पदों से हटाने जैसे फैसले भी शामिल हैं.

जर्मनी में धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों की कुल संख्या बढ़ रही है. ऐसा सिर्फ कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों में ही नहीं है. पिछले साल गर्मियों में गृह मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किये थे, उनमें बताया गया कि 2020 में पूरे देश में 33,300 धुर दक्षिणपंथी चरमपंथी थे. यह संख्या इसके पिछले साल की तुलना में चार फीसदी ज्यादा थी.

इस हफ्ते की शुरुआत में गृह मंत्री नैंसी फेजर ने जो आंकड़े पेश किये, उनके मुताबिक देश में दक्षिणपंथी चरमपंथ से जुड़े अपराधों और घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. फेजर ने इसे "देश में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा" करार दिया है. फेजर ने यह भी कहा, "हम अपने लोकतांत्रिक संवैधानिक देश में भीतरी दक्षिणपंथी चरमपंथियों के हाथों तोड़फोड़ नहीं होने देंगे."

चरमपंथियों के बारे में रिपोर्ट पेश करते हुए गृह मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस साल एक कानून का प्रस्ताव पेश करेंगी, जिसका मकसद सार्वजनिक सेवाओं में गैर-संवैधानिक रुझान वाले कर्मचारियों को पकड़ना है. गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले कुछ लोगों को इस देश में जर्मन संविधान को बनाये रखने के लिए काम करने वाले बहुसंख्यक लोगों की छवि नहीं बिगाड़नी चाहिए.

यह भी पढे़ंः जर्मन संसद पर हमला करने वाले "राइषबुर्गर"

यह रिपोर्ट जर्मनी के संविधान की रक्षा के लिए बने संघीय कार्यालय और जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी ने तैयार की है. दक्षिणपंथी चरमपंथी के रूप में जिन लोगों की पहचान की गई है, उनमें 83 लोग मिलिट्री काउंटर इंटेलिजेंस के लिए काम करते हैं, जबकि 18 लोग संघीय पुलिस में. वहीं 4 लोग कस्टम और दो संघीय अपराध पुलिस के लिए काम करते हैं.

इसके अलावा जर्मनी की घरेलू खुफिया सेवा, विदेशी खुफिया सेवा और जर्मन संसद की पुलिस में एक-एक आदमी की पहचान की गई है. इसके अलावा 30 आदमियों की राइषबुर्गर अभियान से संबंध रखने की या तो पुष्टि हो चुकी है या फिर वे इस मामले में संदिग्ध हैं. जर्मन सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में इस अभियान से 19,000 लोगों के जुड़े होने की पुष्टि की थी.

एनआर/वीएस (एपी, डीपीए)