1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की आयरलैंड पर भारी जीत

१३ अक्टूबर २०१२

फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में जर्मन टीम ने आयरलैंड को 6-1 से हराया और यूरोपीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन से निराश फैंस के मन में फिर से उत्साह का जोश भरा. तीन मैच में जीत के बाद जर्मनी तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा.

https://p.dw.com/p/16PVU
तस्वीर: picture-alliance/dpa

डॉर्टमुंड के मार्को रॉयस ने डबलिन के अवीवा स्टेडियम में 50,000 दर्शकों के सामने अपने दोहरे गोल से जर्मनी की बड़ी जीत की नींव रखी. उन्होंने 32वें और 40वें मिनट में गोल किए. दूसरे हाफ में तो गोलों की झड़ी लग गई. मेसुत ओएजिल ने 55वें मिनट में गोल किया तो मिरोस्लाव क्लोजे ने 58वें मिनट में. बाकी दो गोल टोनी क्रूस ने 61वें और 83वें मिनट में किए. आयरलैंड की ओर से एकमात्र गोल एंडी कोग ने अतिरिक्त समय में 92वें मिनट में किया.

Deutschland Irland Fußball-WM-Qualifikation
लोएव और ट्रापाटोनीतस्वीर: picture-alliance/dpa

बाद में जर्मन टीम के ट्रेनर योआखिम लोएव ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया और उचित ही जीते." अब उनकी उम्मीद है कि स्वीडन को हराकर जर्मनी इस साल 12 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर रहे. मंगलवार को जर्मनी का मुकाबला स्वीडन से होगा. स्वीडन की टीम भी अभी तक हारी नहीं है और ग्रुप में जर्मनी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है.

वहीं आयरलैंड के ट्रेनर जोवानी ट्रापाटोनी ने खेल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "पहले तीस मिनट हम बहुत अच्छा खेले, जर्मनों को कम मौके दिए. उसके बाद जर्मन बेहतर थे, हम उचित ही हारे."

कुल मिलाकर जर्मन टीम ने ऑस्ट्रिया के मुकाबले 2-1 की जीत से बेहतर खेल दिखाया. खासकर रॉयस ने तेज और आक्रामक खेल दिखाया और साबित किया कि अब टीम में उनकी पक्की जगह हो गई है. रॉयस ने कहा, खेल पर शुरू से ही हमारा नियंत्रण था, "खासकर पहले और दूसरे गोल ने हमें काफी सुरक्षा दी."

Deutschland Irland Fußball-WM-Qualifikation
गोल की खुशीतस्वीर: Reuters

आयरलैंड की टीम में अच्छे खिलाड़ियों की कमी दिख रही थी. घायल रॉबी कीन टीम में नहीं थे, इसके अलावा यूरोपीय चैंपियनशिप खेलने वाली टीम के सिर्फ चार खिलाड़ी जर्मनी के खिलाफ खेल रहे थे. दो गोल हो जाने के बाद तो आयरलैंड की टीम ने घुटने ही टेक दिए.

दूसरे क्वालिफाइंग मैचों में स्पेन ने हैट ट्रिक हीरो पेड्रो की मदद से बेलारूस को 4-0 से हराया. लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना को अपने डबल गोलों की मदद से दक्षिण अमेरिका वाले ग्रुप में चोटी पर रखा. अर्जेंटीना ने घरेलू मैदान पर ऊरुग्वे को 3-0 से हराया. अमेरिका और कनाडा ने अपने ग्रुप में शुक्रवार को महत्वपूर्ण जीत दर्ज की, जबकि क्वालिफाई कर चुके मेक्सिको ने गयाना को 5-0 से हराया. ओसियाना ग्रुप में न्यूजीलैंड ने ताहिती को 2-0 से पराजित किया.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें