1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉयचे बैंक से निकाले जाएंगे 18 हजार लोग

८ जुलाई २०१९

जर्मनी के सबसे बड़े कर्जदाता डॉयचे बैंक ने अपने कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है. एक दशक से भी लंबे समय से बैंक आर्थिक संकट झेल रहा था.

https://p.dw.com/p/3LjWK
USA Deutsche Bank
तस्वीर: Imago Images/Ulmer

डॉयचे बैंक ने बड़े पैमाने पर बदलावों की घोषणा करते हुए कंपनी से 18 हजार नौकरियां समाप्त करने की घोषणा की है. यह जर्मनी के सबसे बड़े कर्जदाता के कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत की कटौती होगी. बैंक को ऐसा कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि कंपनी 2022 तक फ्रैंकफर्ट स्थित बैंक में केवल 74,000 पूर्णकालिक पद रखना चाहती है. करीब 7.4 अरब यूरो (8.3 अरब डॉलर) की लागत वाली इस वृहत पुनर्गठन योजना की घोषणा बैंक के फ्रैंकफर्ट मुख्यालय में कंपनी के सुपरवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद की गई.

करीब एक दशक पहले 2008 के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की वजह से कंपनी काफी प्रभावित हुई थी. इसके बाद से बैंक ने लागू किए गए नए सुरक्षा प्रावधानों के बीच मुनाफा कमाने के लिए काफी संघर्ष किया. वित्तीय संकट के दौरान बैंक के ऊपर अमेरिका में भारी जुर्माना भी लगा था. लगातार तीन साल से नुकसान उठा रहे बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में क्रिस्टियान जेविन को अप्रैल 2018 में नियुक्त किया गया था. ऐसी स्थिति में उन्हें बैंक को पटरी पर लाने का जिम्मा सौंपा गया था. इसके बाद उन्होंने मई में एक बड़े पुनर्गठन योजना की घोषणा की.

Deutschland Hauptversammlung Deutsche Bank in Frankfurt
डॉयचे बैंक के सीईओ क्रिस्टियान जेविन ने बताई भविष्य की कार्ययोजना.तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach

अपने कर्मचारियों के लिए एक संदेश में उन्होंने रविवार को कहा कि पुनर्गठन "हमारे बैंक के लिए एक बुनियादी परिवर्तन से कम नहीं था" और "दीर्घकालीन हितों को ध्यान में रखते हुए" नौकरियों में कटौती आवश्यक थी. उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा बैंक बना रहे हैं जो अधिक लाभ कमाने वाला, नयापन से भरा और अधिक लचीला होगा. हम एक बार फिर से अपने ग्राहकों की जरूरतों और शेयरधारकों के रिटर्न को केंद्र में रख रहा है."

घाटे में चल रहे बैंक के कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग डिवीजन में नई योजना के तहत आमूल चूल बदलाव किए जाएंगे. इसके डिवीजन हेड, गर्थ रिची के जाने की घोषणा शुक्रवार को ही कर दी गई थी. बैंक ने कहा कि वह अपने निवेश विभाग के अंतगर्त होने वाले स्टॉक के कारोबार को बंद करेगा. कंपनी लाभ बढ़ाने के लिए ग्लोबल इक्विटी की खरीद फरोख्त के कारोबार से भी बाहर निकल जाएगा. वैसे तो कंपनी ने यह नहीं बताया कि जो नौकरियां खत्म की जा रही हैं वे भौगोलिक रूप से कहां की हैं. लेकिन इससे न्यूयॉर्क और लंदन की नौकरियां जाने की संभावना है क्योंकि वहीं की टीमें मुख्य रूप से इन कारोबारों में लगी थीं.

डॉयचे बैंक से दो अन्य बोर्ड सदस्यों, मुख्य रेग्यूलेटरी ऑफिसर जिल्वी माथेराट और प्राइवेट और कॉमर्शियल बैंक के लिए जिम्मेदार फ्रांक स्ट्राउस की भी छुट्टी की जाएगी. इसके अलावा बैंक एक तथाकथित आंतरिक 'बैड बैंक' बनाने जा रहा है, जिस पर करीब 74 अरब यूरो के मूल्य की जोखिम वाली संपत्ति को धीरे धीरे निपटाने की जिम्मेदारी होगी.

जर्मन बैंक ने 2014 के बाद सीधे पिछले साल प्री-टैक्स लाभ कमाया था. हालांकि 2019 की दूसरी तिमाही में बैंक को 50 करोड़ यूरो प्री-टैक्स और 2.8 अरब यूरो पोस्ट-टैक्स नुकसान होने की उम्मीद है. बोर्ड के अध्यक्ष पाउल अखलाइटनर ने इन पुनर्गठन योजनाओं को "वित्तीय उद्योग में आए बड़े बदलावों की सही प्रतिक्रिया" बताया. उन्होंने कहा, "पिछला एक दशक डॉयचे बैंक के लिए कठिनाइयों से भरा रहा है, लेकिन इस नई रणनीति के साथ अब हमारे पास आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का हर कारण मौजूद है."

घोषणा के अगले दिन सोमवार को यूरोपीय स्टॉक बाजार में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ खुले. मई 2018 के बाद शेयरों ने अपना सबसे ऊंचा स्तर छुआ.

आरआर/आरपी (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी