1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन थल सेना में हो सकती है आधी कटौती

८ अगस्त २०१०

जर्मन सेना में बचत योजना के तहत सुधारों के जिन मॉडलों पर चर्चा हो रही है, उनमें थल सैनिकों की संख्या में आधी कटौती का प्रस्ताव भी शामिल है. हजारों पद स्वंयसेवी सैन्य सेवा से भरने की तैयारी हो रही है.

https://p.dw.com/p/Oeiv
तस्वीर: AP

जर्मनी की प्रतिष्ठित साप्ताहिक पत्रिका डेअ श्पीगेल का कहना है कि रक्षा मंत्री कार्ल थियोडोर सू गुटेनबर्ग जिस मॉडल का पक्ष ले रहे हैं उसमें थल सेना में लगभग आधी कटौती शामिल है. एक आंतरिक दस्तावेज के अनुसार थल सैनिकों की संख्या इस समय के 95 हज़ार से घटाकर 55 हजार करने का इरादा है. 4500 कार्यस्थानों को स्वयंसेवी सैन्य सेवा करने वाले जवानों से भरा जाएगा.

Verteidigungsminister Karl Theodor zu Guttenberg vor dem Reichstag in Berlin
रक्षा मंत्री गुटेनबर्गतस्वीर: AP

डेअ श्पीगेल का कहना है कि सुधार योजनाओं के अनुसार थल सेनाध्यक्ष के अधीन सिर्फ चार डिवीजन तैनाती टुकड़ी और दो ब्रिगेड स्तर की टुकड़ी होगी. टैंकों की संख्या में आधी कमी की जाएगी लेकिन इंफैंट्री जवानों की संख्या 10 हजार बनी रहेगी.

श्पीगेल की रिपोर्ट पर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मीडिया में छप रही रिपोर्टों में चर्चित मॉडल मंत्रालय के अंदर हो रहे विचार हैं. प्रवक्ता ने कहा, ''अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग जर्मन सेना में व्यापक सुधारों की योजना बना रहे हैं जिसके तहत सैनिकों की कुल संख्या एक लाख तक घटाई जा सकती है. अनिवार्य सैन्य सेवा की समाप्ति और कई छावनियों को बंद करने पर भी विचार हो रहा है.''

NO FLASH - Bundeswehr Chahar Dara Brücke
तस्वीर: AP

डेअ श्पीगेल का कहना है कि अनिवार्य सैन्य सेवा और नागरिक सेवा की समाप्ति का समाज सेवा संरचना पर कोई असर नहीं होगा. सैन्य सेवा को नकारने वालों के संगठन ने यह बात परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए तैयार एक रिपोर्ट में कही है. इस समय लगभग 40 हज़ार लोग नागरिक सेवा कर रहे हैं जबकि 1999 में उनकी संख्या 1,45,000 थी. संगठन ने कहा है कि साफ है कि पिछले दस सालों में सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले अनिवार्य असैनिक सेवा वाले लोगों के स्थान पर अन्य लोगों को भर्ती करने में सफलता मिली है.

रिपोर्ट: एजेसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह