1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'जम्मू कश्मीर में अवैध कब्जा खत्म करे पाक'

२३ सितम्बर २०१०

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने पाकिस्तान से कहा है कि दिल्ली को सलाह देने के पहले वह खुद जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में अवैध कब्जा खत्म करे. उधर कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है.

https://p.dw.com/p/PKDL
तस्वीर: UNI

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है.पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों को अवैध तरीके से कब्जे में ले रहा है. हम चाहते हैं कि वे इन इलाकों को खाली कर दें और फिर भारत को सलाह दें कि कश्मीर के मुद्दे पर किस तरह के कदम वो उठाए."

संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने आए कृष्णा ने कहा, "कश्मीर में क्या किया जाना चाहिए इस बारे में हमने कुछ कदम उठाएं हैं. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में कश्मीर से लौटा है. कश्मीर में उन्होंने सभी धड़ों से कई मुद्दों पर चर्चा की है. भारत सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक है. कश्मीर के गंभीर मुद्दे को सुलझाने के लिए निजी और संगठन स्तर की हर कोशिश की जाएगी. कश्मीर के लोगों को सीधे संबोधित किया जाएगा."

Ein Soldat der CRPF hält seine Waffe fest in der Hand
तस्वीर: UNI

उधर हिंसक प्रदर्शनों और झड़पों के कारण कश्मीर में गुरुवार को कर्फ्यू जारी रहा हालांकि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार और शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन रोकने की बात कही. गिलानी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्फ्यू लगा कर आम लोगों को मुश्किल में डाल रही है. बुधवार को कश्मीर में अलग अलग समय कर्फ्यू में ढील दी गई थी.

कश्मीर घाटी के सभी मुख्य शहरों में 12 दिन से कर्फ्यू जारी है. वारपुरा, मीरगुंद, आईजी रोड, नादिर गुंद, बदगाम टाउन, चून, सहित उत्तर पूर्वी श्रीनगर के कंगन और गंदरबल में कर्फ्यू लगा हुआ है जबकि अनंतनाग, बीजबेहरा, शोपियां, दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम, सोपोर, कुपरवारा में कर्फ्यू है.

12 सितंबर को श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शनों के बाद कर्फ्यू घोषित किया गया था जिसे अगले दिन पूरी कश्मीर घाटी में लागू कर दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः निर्मल