1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब टला एविएशन जगत का सबसे बड़ा हादसा

१५ अक्टूबर २०१८

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एयर कनाडा के पायलटों की गलती से 1,000 लोग मारे जा सकते थे. लंबी जांच के बाद इस चूक की आधिकारिक रिपोर्ट सामने आई है.

https://p.dw.com/p/36XhW
USA Vorfall mit Air Canada-Maschine in San Francisco
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Jose Sanchez

सात जुलाई 2017 की रात सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एविएशन जगत का सबसे बड़ा हादसा होते होते रह गया. 140 लोगों के साथ उड़ान भर रहा एयर कनाडा का विमान सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान को रनवे-28 राइट पर उतरने का निर्देश दिया, लेकिन विमान रनवे के बजाए टैक्सीवे पर उतरने लगा. वहां मुसाफिरों से भरे तीन जहाज खड़े थे. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, "विमान जमीन के तल से सिर्फ 30 मीटर ऊपर था और वह टैक्सीवे पर खड़े पहले विमान के ऊपर से गुजरा."

इसके बाद भी विमान नीचे आता गया और टैक्सी वे पर खड़े दूसरे विमान से टकराते टकराते बचा. इसी दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलटों को इमरजेंसी संदेश भेजा और फिर उन्होंने पूरी ताकत से विमान को ऊपर की तरफ उड़ाया.

Air Canada Flugzeug
तस्वीर: picture alliance/NurPhoto/A. Widak

इस बड़ी चूक की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, पालयटों की लापरवाही के चलते यह नौबत आई. चालक दल के सदस्यों ने, "लैंडिंग सिस्टम फ्रीक्वेंसी का भी इस्तेमाल नहीं किया." इस भारी चूक के लिए पायलटों की थकान और एकाग्रता की कमी को भी जिम्मेदार ठहराया गया है.

घटना के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और एयर कनाडा और दूसरे विमानों के पायलटों का ऑडियो कम्युनिकेशन सामने आया. एयर कनाडा के एक पायलट ने लैंडिग से ठीक पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से कहा, "टावर, मैं कंफर्म करना चहता हूं, एयर कनाडा 759. हमें रनवे में कुछ लाइटें दिख रही हैं, पूरे रनवे में, क्या आप हमारी लैंडिंग कंफर्म कर सकते हैं?"

इसके जवाब में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा, "एयर कनाडा 759 रनवे 28-राइट पर लैंडिंग कंफर्म है. 28-राइट पर आपके अलावा और कोई नहीं है, कंफर्म." इस पुष्टि के बाद पायलट ने कहा, "ओके, एयर कनाडा 759." लेकिन विमान रनवे के बजाए टैक्सीवे पर उतरने लगा.

इसी दौरान टैक्सीवे पर खड़े एक विमान के पायलट ने रेडियो पर कहा, "ये कहां जा रहा है? ये टैक्सीवे की तरफ आ रहा है." यह संदेश सुनते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के हाथ पांव फूल गए. उसने तुरंत एयर कनाडा के पायलटों से लैंडिंग टालने को कहा. कंट्रोलर ने निर्देश देते हुए कहा कि लैंडिंग टालो और एक चक्कर लगाओ. इस बीच टैक्सीवे पर खड़े एक विमान के पायलट ने कंट्रोलर को बताया कि, "एयर कनाडा बिल्कुल हमारे ऊपर से उड़ा है."

ओएसजे/एनआर (एएफपी)