1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब जुटे कोल, बुश सीनियर और गोर्बाचोव

१ नवम्बर २००९

बर्लिन दीवार के गिरने और जर्मनी के फिर से एक होने की याद को साझा करने जमा हुए पूर्व जर्मन चांसलर हेलमुट कोल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर और पूर्व रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव.

https://p.dw.com/p/KK2w
गोर्बाचोव, बुश सीनियर, कोलतस्वीर: DW

9 नवंबर 1989 को बर्लिन दीवार गिरने के ठीक एक सप्ताह पहले इस ऐतिहासिक दिन के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले कोल, सीनियर बुश और गोर्बाचोव शनिवार 31 अक्तूबर को एक मंच पर आए और लोगों के बीच अपनी यादें ताज़ा की.

9 नवंबर 2009 को बर्लिन दीवार को गिराए जाने के बीस साल पूरे हो रहे हैं. इस मौक़े पर फ़्रीदरिशश्टाड पैलेस में कोनराड आडेनाउअर संस्थान ने यह कार्यक्रम किया. पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था और लोग सांसें रोक कर तीनों नेताओं के भाषण को सुन रहे थे. इस मौक़े पर जर्मनी के राष्ट्रपति होर्स्ट कोएलर और चांसलर अंगेला मैर्केल भी मौजूद थीं.

बीमारी से जूझ रहे कोल व्हील चेयर पर आए. समारोह से पहले दिन तक साफ़ नहीं था कि ख़राब स्वास्थ्य के चलते वह उपस्थित हो पाएंगे या नहीं. विभाजन के दौर में पूर्वी जर्मनी में एक थिएटर रहे इस पैलेस में वह ऐतिहासिक दिन एक बार इन नेताओं की आंखों से उतर कर उपस्थित लोगों के दिलों तक पहुंचा. तीनों नेताओं ने आम जनता को धन्यवाद दिया जिसने जर्मनी का शांतिपूर्ण पुनःएकीकरण संभव बनाया.

Flash-Galerie East Side Gallery
फिर से मिलाया जर्मनी कोतस्वीर: DW

जर्मनी का गर्व

अपने तौर तरीकों के कारण भारी आलोचना के शिकार हुए हेल्मुट कोल ने कहा पीठ पीछे "निंदा और आलोचना के बावजूद मुझे गर्व है. मेरे पास जर्मनी के फिर से एक होने से बड़ा गर्व करने का विषय कोई दूसरा नहीं है." कोल के नेतृत्व में पश्चिम और पूर्वी जर्मनी के फिर से एक होने के बारे में बातचीत शुरू हुई थी.

79 साल के कोल ने कहा कि "हम जर्मनों के पास इतिहास में गर्व करने लायक बहुत कुछ नहीं है लेकिन जर्मनी के एकीकरण पर हमें गर्व करना चाहिए." कोल जर्मन पुनःएकीकरण के वक़्त (1982-89) जर्मनी के चांसलर थे.

आम पूर्वी जर्मनों को सलाम

उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉर्ज बुश सीनियर ने हज़ारों पूर्वी जर्मनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने बर्लिन दीवार को हटाने के लिए बिना डरे शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किए. अपने पुराने सहयोगियों के साथ यहां होना मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है. बुश सीनियर ने कहा जो बार बार कोल के कंधे पर हाथ रख कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे थे.

"मैं इस मौक़े पर कहना चाहता हूं कि जिस ऐतिहासिक दिन को मनाने हम इकट्ठा हुए हैं वह बॉन, मॉस्को या फिर वॉशिंगटन में नहीं शुरू हुआ बल्कि लोगों के दिल और दिमाग में शुरू हुआ, वे लोग जिनके ईश्वर से मिले अधिकार छीन लिए गए थे."

Treffen von George Bush, Michail Gorboathcow und Helmut Kohl
लंबे समय के बाद एक साथतस्वीर: DPA

"यह दीवार आपके सपनों को ख़त्म नहीं कर सकी, सपना हमारा एक स्वतंत्र एकीकृत और गर्व से भरपूर जर्मनी का." तीनों नेता कई सालों के बाद मिल कर बहुत ख़ुश हुए.

शीत युद्ध की प्रतीक बर्लिन दीवार 1989 में गिराई गई और इसके ग्यारह महीने बाद दोनों जर्मनी औपचारिक तौर पर एक हो गए.

असली हीरो लोग थे

उस समय तीसरे मुख्य नेता थे रूस के राष्ट्रपति रहे मिखाइल गोर्बाचोव जिन्हें 1990 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 78 साल के गोर्बाचोव ने कहा कि इस ऐतिहासिक घटना में असली हीरो आम लोग थे. "हम तीनों अपनी पहले की पीढ़ी के काम की तारीफ़ नहीं लेना चाहते. गोर्बाचोव ने कहा कि यूरोप अमेरिका विरोधी या रूस विरोधी भावना के साथ जीत हासिल नहीं कर सकता." बुश ने अपने भाषण में बार बार बर्लिन दीवार गिराने और जर्मनी को फिर से एक करने में गोर्बाचोव की भूमिका की तारीफ़ की.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस जोशी