1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जनरल फोंसेका कोर्ट मार्शल में दोषी करार

१३ अगस्त २०१०

श्रीलंका में पूर्व सेना प्रमुख जनरल सरत फोंसेका को सैन्य अदालत ने सेना में रहते हुए राजनीति में दखल देने का दोषी ठहराया है. कोर्ट मार्शल ने फैसले में कहा कि जनरल फोंसेका को बर्खास्त कर सभी तमगे छीन लेने चाहिए.

https://p.dw.com/p/OnDP
सेना प्रमुख रह चुके फोंसेकातस्वीर: AP

जनरल (सेवानिवृत्त) फोंसेका को लिट्टे की अगुवाई में लगभग चार दशक तक चले हिंसक तमिल संघर्ष को कुचलने की कारगर सैन्य रणनीति बनाने के लिए जाना जाता है. उन्हें इस उपलब्धि का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करने का खामियाजा भुगतना पडा़ है. उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में महिंदा राजपक्षे को असफल चुनौती दी थी. वह राष्ट्रपति तो नहीं बन पाए लेकिन सांसद जरूर बन गए.

सैन्य सूत्रों ने पिछले पांच महीने से चल रहे कोर्ट मार्शल का फैसला फोंसेका के खिलाफ आने की पुष्टि की है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला एक अन्य कोर्ट मार्शल में चल रहा है. जबकि भगोड़ों को सेना में नौकरी देने के आरोप मे एक अन्य मामला निचली अदालत में चल रहा है. इनका फैसला आना बाकी है.

अदालत ने फोंसेका के 40 साल के करियर में हासिल किए गए सभी पदक, रैंक और अलंकरण वापस लेने को कहा. इस फैसले को फिलहाल राष्ट्रपति राजपक्षे का अनुमोदन मिलना बाकी है. हालांकि फोंसेका के पास कोर्ट मार्शल के फैसले को नागरिक अदालत में चुनौती देने का अधिकार है.

गौरतलब है कि फोंसेका पहले राजपक्षे के काफी करीबी समझे जाते थे लेकिन लिट्टे को शिकस्त देने का श्रेय लेने को लेकर दोनों के बीच टकराव शुरू हुआ. इसके चलते फोंसेका ने 2009 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन डेमोक्रेटिक नेशनल अलायंस के साथ समझौता कर राजपक्षे को सीधी चुनौती दे डाली.

रिपोर्टः एजेंसी/निर्मल

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें