1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी ताकत का एलान करते एशियाड शुरू

१२ नवम्बर २०१०

चीन के ग्वांगजो में एशियाई खेल शुरू हो गए हैं. इस वक्त वहां चकाचौंध कर देने वाला उद्घाटन समारोह जारी है. 45 देशों के 14 हजार खिलाड़ियों का है यह विशाल मेला.

https://p.dw.com/p/Q75g

27 नवंबर तक चलने वाले इन खेलों के उद्घाटन में ही चीन ने दिखा दिया कि वह खेलों की क्षेत्रीय ताकत के तौर पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है. 42 खेलों के लिए दक्षिण कोरिया और जापान से कड़ी टक्कर की उम्मीद तो की जा सकती है लेकिन तब भी पहले नंबर पर चीन का दावा सबसे मजबूत है. और इसके लिए चीन ने जमकर मेहनत की है.

ग्वांगजो के वाइस मेयर जू रुइशेंग ने कहा, "छह साल की कड़ी मेहनत के बाद मैं अब गर्व से कह सकता हूं कि 16वें एशियाई खेलों का काम पूरा हो गया है."

खेलों के लिए इस दक्षिणी शहर को तैयार करने के लिए 2008 के ओलंपिक खेलों की तर्ज पर अरबों रुपया बहाया गया है. इस शहर में बीजिंग या शंघाई जैसा आकर्षण नहीं है लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि एशियाई खेल इसे महाद्वीप के बड़े शहरों में शामिल करा देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें