1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में रहस्यमय वायरस से दो मौत

१७ जनवरी २०२०

चीनी अधिकारियों ने कहा है कि वूहान शहर में रहस्यमय वायरस से दूसरे शख्स की मौत हो गई है. पिछले दिनों निमोनिया की एक रहस्यमय बीमारी के पीछे नया वायरस होने की बात सामने आई थी.

https://p.dw.com/p/3WL7W
China Wuhan Krankenhaus
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Celis

चीनी शहर वूहान में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि 69 वर्ष के शख्स की कई अंग काम नहीं करने के कारण मौत हो गई. पहली बार 31 दिसंबर को इस शख्स में निमोनिया जैसी बीमारी से जुड़े वायरस होने का पता चला था और उसके बाद से ही उसकी हालत खराब होती चली गई. चीन में अब तक 41 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. शुरुआती जांच में इसे कोरोना वायरस बताया जा रहा है. इस वायरस का प्रकोप वूहान में ज्यादा देखने को मिल रहा है. वूहान और अन्य शहरों में स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस नए वायरस का प्रकोप कुछ और अधिक गंभीर न हो जाए. पहली बार 31 दिसंबर को कोरोना वायरस की वूहान में पुष्टि की गई थी, ऐसे ही मामले थाईलैंड और जापान में भी सामने आए हैं.

कोरोना वायरस सार्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य है, जिसमें सर्दी, सांस लेने की तकलीफ, बुखार और थकान की शिकायत होती है. कुछ कोरोना वायरस जानवरों में फैलता है जबकि दूसरे कोरोना वायरस इंसान से इंसान में फैलते हैं. वूहान के  स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को 12 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 5 लोगों की हालत अब भी गंभीर है. अधिकारियों का कहना है कि करीब एक करोड़ दस लाख की आबादी वाले वूहान शहर के सीफूड थोक बाजार से वायरस फैला है. हालांकि उस बाजार को 1 जनवरी को बंद कर दिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि कुछ मरीज शहर के सीफूड बाजार में काम करते थे.

China mysteriöse Lungenkrankheit - Coronavirus
रहस्यमय बीमारीतस्वीर: picture-alliance/dpa/Center for Disease Control

थाईलैंड और जापान तक मामले

अभी तक बीमारी के इंसानों से इंसानों तक फैलने का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है. इस वायरस के कारण पहली मौत 9 जनवरी को हुई थी, मृतक अक्सर सीफूड बाजार जाया करता था और उसके पेट में पहले से ही ट्यूमर था और वह जिगर की पुरानी बीमारी से पीड़ित था. विश्व स्वास्थ्य संगठन और वूहान के स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से वायरस के फैलने की सीमित संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कह चुका है कि वायरस के इंसान से इंसान में फैलने, प्रसार के तरीके का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की जरूरत है. चीनी महिला जिसके थाईलैंड पहुंचने पर बीमारी का पता चला था, उसने सीफूड बाजार जाने की बात मानी है लेकिन बीमारी फैलने के दौरान वह बाजार नहीं गई थी.

जापान में भी एक मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. उसने भी बाजार ना जाने की बात कही है. वूहान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि एक सीफूड बाजार में काम करने वाले एक कर्मचारी में वायरस की पुष्टि हुई थी लेकिन उसकी पत्नी में भी बीमारी की पुष्टि हुई हालांकि वह कभी बाजार नहीं गई थी. इस वायरस ने 2002-2003 में फैले सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स) बीमारी की यादें ताजा कर दी है, इस बीमारी के कारण दर्जनों देशों में 774 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 2012 से अब तक मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वारयस के कारण 858 मौत हो चुकी हैं जिसमें अधिकतर मौतें सऊदी अरब में हुई.

एए/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore