1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में भी हुई प्रदर्शन की कोशिश

२० फ़रवरी २०११

मिस्र और दूसरे देशों की तर्ज पर रविवार को चीन में भी कई शहरों में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हुए, लेकिन पुलिस ने बीजिंग और शंघाई में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया.

https://p.dw.com/p/10KmJ
तस्वीर: DW

रिपोर्टों के अनुसार वांगफूजिंगशॉपिंग स्ट्रीट पर एक फास्ट फूड रेस्तरां के सामने सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें एक घंटे बाद तितर बितर कर दिया. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है.

शंघाई में कुछ लोग एक चौराहे पर इकट्ठा हुए. एक व्यक्ति ने भाषण देना शुरू किया लेकिन पुलिस के आने पर गायब हो गया. शंघाई में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. हॉन्गकॉन्ग स्थित सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रैसी ने कहा है कि 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया है या हिरासत में ले लिया गया है.

चीन के सरकारी विरोधियों ने इंटरनेट पर रविवार दो बजे 13 शहरों में प्रदर्शन और जैसमीन क्रांति का आह्वान किया था. प्रदर्शनों की पहल करने वालों का पता नहीं है और यह भी पता नहीं चला है कि कितने लोगों ने अपील का पालन किया. समझा जा रहा है कि निर्वासन में रहने वाले चीनी ग्रुपों ने प्रदर्शन की अपील की थी. इसमें चीन में एक दलीय व्यवस्था को समाप्त करने के अलावा आजादी, न्याय, राजनीतिक सुधारों और बेहतर जीवन परिस्थितियों की मांग की गई थी.

शनिवार को चीन के राष्ट्रपति और पार्टी प्रमुख हू जिनताओ ने मंत्रालयों और प्रांतीय सरकारी अधिकारियों से मुलाकात में समाज की समरसता और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली समस्याओं को सुलझाने की अपील की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें