1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

चीन में टीचर ने मिलाया बच्चों के खाने में जहर

२ अप्रैल २०१९

चीन में एक किंडरगार्टन की टीचर को हिरासत में लिया गया है. टीचर ने बच्चों के खाने में जहर मिलाया जिस कारण 23 बच्चों की तबियत बिगड़ी.

https://p.dw.com/p/3G6EU
Essen in der Kindertagesstätte
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Grubitzsch

मामला पूर्वी चीन के हेनान प्रांत का है, जहां एक किंडरगार्टन में सुबह के नाश्ते के बाद बच्चों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई. बच्चों ने नाश्ते में पॉरिज खाया था. इसके बाद सभी 23 बच्चों को अस्पताल ले जाना पड़ा. एक साथ सब बच्चों के साथ ऐसा होने के कारण पुलिस को टीचर पर शक हुआ और उससे पूछताछ शुरू की गई.

टीचर ने माना कि उसने बच्चों के खाने में नाइट्राइट मिलाया था. नाइट्राइट एक ऐसा रसायन है जिसका इस्तेमाल रासायनिक खाद और विस्फोटक बनाने में किया जाता है. यह रसायन कैंसर के लिए भी जिम्मेदार है और भारी मात्रा में इसे लेने से दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं, सिर में दर्द होता है, उल्टी होती है और अगर बहुत भारी मात्रा में हो, तो जान भी जा सकती है.

स्थानीय अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक अभिभावक के हवाले से लिखा है कि सुबह उन्हें किंडरगार्टन से फोन आया कि उनके बच्चे ने उल्टी की और उसके बाद बेहोश हो गया. जब वे बच्चे के पास पहुंचे तब भी वह होश में नहीं था. अभिभावक के अनुसार उन्होंने बाकी बच्चों को उल्टियां करते देखा और सभी की हालत बहुत ही बुरी थी.

पुलिस के अनुसार, अब तक हुई जांच में खाने में सोडियम नाइट्राइट की भारी मात्रा पाई गई है लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि टीचर ने ऐसा क्यों किया. इस बीच 15 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सात बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह चीन का इस तरह का पहला मामला नहीं है. कई बार देखा गया है कि लोग किसी से दुश्मनी निकालने के लिए या फिर मानसिक बीमारियों के चलते दूसरों की जान ले लेते हैं. बच्चों को ऐसे में सॉफ्ट टारगेट माना जाता है. इससे पहले 2002 में नानजिंग शहर में अचानक 42 लोगों की जान चली गई थी. मारे जाने वालों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे. अपराधी ने उनके खाने में चूहे मारने का जहर मिला दिया था. बाद में उसने माना था कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी की सफलता से जलता था और इतना परेशान था कि उसने गुस्से में आ कर ऐसा कदम उठाया. उस व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई गई थी.

आईबी/आरपी (एपीई)

ब्रेनवॉश कर बच्चों को हत्यारा बनाने वाले देश

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी